Skip to content

IND vs ZIM: केएल राहुल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ही किया वनडे डेब्यू, शतक लगाकर दिलाई जीत, VIDEO

IND vs ZIM: केएल राहुल हुए फिट, जिम्बाब्वे दौरे पर मिली टीम इंडिया की कमान


नई दिल्ली. केएल राहुल (KL Rahul) एक बार फिर मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं. उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की कमान दी गई है. पहले वे चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं थे और शिखर धवन को कप्तान बनाया गया था. एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद वे जिम्बाब्वे पहुंच चुके हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बाद वे चोट से परेशान रहे और उन्हें सर्जरी तक करानी पड़ी. वे वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी करने को तैयार थे, लेकिन वे कोराेना के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन सके. वनडे सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होने जा रही है. तीनों मैच हरारे में होने हैं.

केएल राहुल के लिए जिम्बाब्वे यादगार रहा है. उन्होंने यहीं से वनडे डेब्यू किया था. 11 जून 2016 को हरारे में खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम पहले खेलते हुए 168 रन बनाकर सिमट गई थी. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए थे. इसके अलावा धवल कुलकर्णी और बरिंदर सरां ने 2-2 विकेट लिए थे. जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को राहुल के नाबाद शतक के सहारे एक विकेट खोकर हासिल कर लिया था.

100 रन बनाकर नाबाद रहे
मैच में केएल राहुल और करुण नायर बतौर ओपनर उतरे. हालांकि नायर 20 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हुए. राहुल और अंबाती रायुडू ने नाबाद शतकीय साझेदारी करके टीम की जीत पक्की कर दी. राहुल 115 गेंद पर 100 रन नाबाद रहे. 7 चौका और एक छक्का लगाया. वहीं रायुडू 120 गेंद पर 62 रन बनाकर अंत तक डटे रहे. 5 चौका जड़ा. टीम ने 3 मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया था.

जोस बटलर और रसेल देखते रह गए, बल्लेबाज ने 9 छक्के उड़ाए और विरोधी का किया काम तमाम

पहली ही सीरीज में प्लेयर ऑफ सीरीज
केएल राहुल ने 3 मैचों की सीरीज में 196 की औसत से 196 रन बनाए. एक शतक और एक अर्धशतक लगाया. वे टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. उन्होंने इसी दौरे से टी20 इंटरनेशनल में भी डेब्यू किया था. हालांकि वे 3 मैच में 69 रन ही बना सके थे. नाबाद 47 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. टीम इंडिया ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी. ऐसे में कप्तान राहुल एक बार फिर यहां कमाल करना चाहेंगे. इसके बाद उन्हें 27 अगस्त से शुरू हो रहे टी20 एशिया कप में भी दमखम दिखाना है.

Tags: India vs Zimbabwe, KL Rahul, Team india, Zimbabwe



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *