Skip to content

अजिंक्य रहाणे के लिए अब इंडिया ए में वापसी मुश्किल, दलीप ट्रॉफी में दिखाना होगा दम

अजिंक्य रहाणे के लिए अब इंडिया ए में वापसी मुश्किल, दलीप ट्रॉफी में दिखाना होगा दम


नई दिल्ली. गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल के एक सितंबर से बेंगलुरु में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ होने वाले चार दिवसीय तीन टेस्ट मैचों में भारत ए की अगुआई करने की संभावना है. नेशनल हेड सेलेक्टर चेतन शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक करेगी और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए लाल एवं सफेद गेंद की ‘ए’ टीमों की घोषणा करेगी. पता चला है कि पूर्व भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे की दलीप ट्राफी से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी होगी.

पिछले आईपीएल के दौरान रहाणे को ‘ग्रोइन’ में चोट लगी थी और इसके लिए वह कड़े ‘रिहैबिलिटेशन’ में रहे थे जबकि टेस्ट टीम में अनदेखी के बाद उनका अंतरराष्ट्रीय करियर नाजुक स्थिति में पहुंच गया था. इसकी जानकारी रखने वाले बीसीसीआई (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘रहाणे ने पिछले कुछ समय से कोई क्रिकेट नहीं खेला है इसलिए चयनकर्ता सीधे ही उन्हें भारत ए टीम में नहीं शामिल करेंगे क्योंकि अच्छा प्रदर्शन करने वाले काफी अन्य खिलाड़ी भी इंतजार कर रहे हैं. मुझे लगता है कि वह दलीप ट्राफी में पश्चिम क्षेत्र के लिए खेलेंगे और इसके बाद से आगे का फैसला होगा.’’

समझा जा सकता है कि रहाणे दिसंबर में बांग्लादेश दौरे के लिये योजना का हिस्सा नहीं हैं लेकिन अगर उनका रणजी ट्रॉफी सत्र अच्छा रहता है तो यह उन्हें शायद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी घरेलू सीरीज के लिए वापसी करा सकता है. यह भी पता चला है कि रहाणे ने मुंबई के लिये पूरे घरेलू सीजन में खेलने की प्रतिबद्धता दी है और वह टीम की अगुआई भी करेंगे. वहीं दक्षिण अफ्रीका के ‘ए’ दौरे के लिये गये खिलाड़ियों को तरजीह दी जाएगी. पांचाल ने दक्षिण अफ्रीका में भारत ‘ए’ की अगुआई की थी जिससे उन्हें फिर से यह जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना है.

गुजरात क्रिकेट संघ के एक सीनियर अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘पांचाल इस समय चेन्नई में चेमप्लास्ट के लिये कुछ मैत्री मैचों में खेल रहे हैं क्योंकि उन्हें अभ्यास की जरूरत है.’’

उन्होंने टीम की अगुआई अच्छी तरह की थी तो उनके बदलने की संभावना कम है, हालांकि हनुमा विहारी के चुने जाने की भी संभावना है और वह खिलाड़ियों में सबसे अनुभवी होंगे. अभिमन्यु ईश्वरन, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव, सौरभ कुमार और के एस भरत लाल गेंद की टीम का हिस्सा होंगे.

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को पटरी पर लाने का एक और मौका मिल सकता है. टेस्ट टीम का हिस्सा बन चुके प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी के ए मैचों के लिये चुना जायेगा। शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी को भी शामिल किया जा सकता है. जम्मू कश्मीर के सनसनीखेज तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी मंच दिया जा सकता है. सरफराज खान (982 रन) का सभी तीनों टेस्ट में चुना जाना तय है जो दक्षिण अफ्रीका में भी टीम में थे और उनका रणजी ट्रॉफी सत्र शानदार रहा था.

रजट पाटीदार का शानदार आईपीएल और रणजी ट्राफी में 600 से ज्यादा रन बनाने के बाद चुना जाना तय है. मुंबई के शम्स मुलानी भी खुद को दावेदार समझ सकते हैं जिन्होंने 45 विकेट लिए और 321 रन बनाये लेकिन भारतीय टीम में फिटनेस को काफी महत्व दिया जाता है तो उनकी कद काठी और धीमा क्षेत्ररक्षण इसमें बाधा बन सकता है. सौरभ कुमार और बंगाल के शाहबाज अहम दौड़ में आगे हो सकते हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी में करीब 500 रन बनाने वाले और 17 विकेट झटकने वाले ऋषि धवन भी जगह बनाने के लिए तैयार हैं. लेकिन उनकी उम्र करीब 33 साल है और वह 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं तो वह 2023 विश्व कप के लिये गंभीर दावेदार होंगे या नहीं, यह बड़ा सवाल है.

पृथ्वी शॉ की भारत ए टीम में वापसी होगी और वेंकटेश अय्यर ऑलराउंडर होंगे. यह भी देखना दिलचस्प होगा कि बायें हाथ के सीम गेंदबाजी विकल्पों जैसे मोहसिन खान, यश दयाल या टी नटराजन को टीम में जगह मिलती है या नहीं. स्पिनरों में राहुल चाहर, आर साई किशोर, कृष्णप्पा गौतम, कुमार कार्तिकेय दौड़ में होंगे.

Tags: Ajinkya Rahane, Cricket news, Duleep trophy, Mumbai, Priyank Panchal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *