Skip to content

अनिल कुंबले और पंजाब किंग्स का टूटा साथ, अब नए हेड कोच की तलाश में फ्रेंचाइजी

अनिल कुंबले और पंजाब किंग्स का टूटा साथ, अब नए हेड कोच की तलाश में फ्रेंचाइजी


हाइलाइट्स

अनिल कुंबले साल 2020 में पंजाब किंग्स टीम के कोच बनाए गए थे
51 साल के कुंबले ने 3 सीजन में टीम का मार्गदर्शन किया
कुंबले के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दर्ज हैं 956 विकेट

नई दिल्ली. दुनिया के महान गेंदबाजों में शुमार अनिल कुंबले (Anil Kumble) का आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के मुख्य कोच के तौर पर कार्यकाल समाप्त कर दिया गया है. इस फ्रेंचाइजी (Punjab Kings) ने उनके अनुबंध को नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. कुंबले का करार खत्म करने का निर्णय बॉलीवुड अभिनेता प्रीति जिंटा, उद्योगपति मोहित बर्मन, नेस वाडिया और करण पॉल के अलावा फ्रेंचाइजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश मेनन सहित कई मालिकों के एक बोर्ड द्वारा लिया गया था.

अभी तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी अब नए कोच की तलाश में है, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी. क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल कुंबले का करार फ्रेंचाइजी नहीं बढ़ाएगी और किसी नये कोच के नाम पर मुहर लग सकती है. आईपीएल के पिछले तीनों सीजन में कुंबले ही टीम का मार्गदर्शन कर रहे थे. भारत के इस पूर्व लेग स्पिनर को साल 2020 में पंजाब किंग्स का मुख्य कोच बनाया गया था.

इसे भी देखें, कपिल देव की डांट पर रोने लगे थे अनिल कुंबले, पूर्व स्पिनर का खुलासा

टीम कुंबले के कार्यकाल में कुछ खास नहीं कर सकी. साल 2020 और 2021 के सीजन में टीम 5वें स्थान पर रही, तब लीग में 8 टीमें शामिल थीं. पिछले सीजन में पंजाब टीम तालिका में छठे स्थान पर रही, जब यह 10-टीमों के टूर्नामेंट में बदल गया. खास बात है कि कुंबले संजय बांगर (2014-16), वीरेंद्र सहवाग (2017), ब्रैड हॉज (2018) और माइक हेसन (2019) के बाद 5 सीजन में किंग्स की ओर से नियुक्त 5वें कोच थे.

साल 2020 में कुंबले आईपीएल में एकमात्र भारतीय मुख्य कोच थे. पंजाब तीसरी आईपीएल टीम रही  जिसके साथ उन्होंने अपने खेल के दिनों के बाद काम किया. इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के साथ बतौर सलाहकार जुड़े थे. वहीं, 2016 में कुंबले एक साल के लिए भारत के मुख्य कोच भी रहे.

इसे भी देखें, चेतेश्वर पुजारा से आकाश चोपड़ा ने पूछा- डांस में बेहतर हुए हो? मिला मजेदार जवाब

पंजाब किंग्स टीम उद्घाटन संस्करण के बाद से प्रतिष्ठित आईपीएल ट्रॉफी एक बार भी नहीं जीत पाई है. किंग्स इलेवन पंजाब से उनके नाम में बदलाव करने के बाद भी उनकी किस्मत नहीं बदली. वास्तव में, फ्रेंचाइजी ने 2014 के संस्करण के बाद से आईपीएल के प्लेऑफ में जगह भी नहीं बनाई है. 2014 में टीम फाइनल में पहुंची और उसने उपविजेता के रूप में सीजन खत्म किया.

साल 1990 में भारत के लिए पदार्पण करने वाले कुंबले ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 956 विकेट लिए. उन्होंने टेस्ट में 2.69 के इकॉनमी रेट से कुल 619 विकेट अपने नाम किए जबकि वनडे में 4.30 के इकॉनमी रेट से 337 विकेट झटके.

Tags: Anil Kumble, Hindi Cricket News, Indian premier league, IPL, Punjab Kings

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *