हाइलाइट्स
तिरुवनमलाई में योग करते हुए वेंकटेश प्रसाद हुए दुर्बल
सेहत देख फैंस को सता रही है चिंता
वेंकटेश प्रसाद ने दुर्बल होने का कारण भी बताया
नई दिल्ली. बीते 15 अगस्त को देशभर में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व मनाया गया. इस दौरान राजनीति जगत से लेकर बॉलीवुड, खेल जगत आदि जगहों से अपने क्षेत्र के दिग्गजों ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान देश के 53 वर्षीय पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने भी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने हाथ में तिरंगा लेकर कहा, ‘मन में स्वतंत्रता, शब्दों में विश्वास, हमारी आत्मा में गर्व. इस स्वतंत्रता दिवस पर देश को नमन.’
प्रसाद द्वारा शेयर किए गए तस्वीर के बाद उनके चाहने वाले उनको लेकर काफी चिंतित हो गए हैं. दरअसल चिंता होने की बात भी है. दिग्गज तेज गेंदबाज साझा किए गए तस्वीर में काफी दुबले पतले नजर आ रहे हैं. फैंस ने भी उनकी इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए यही सवाल कर रहे हैं.
स्वतंत्रता दिवस पर वेंकटेश प्रसाद द्वारा साझा की गई तस्वीर:
Freedom in the mind, Faith in the words, Pride in our Souls.
Salute the nation on this #IndependenceDay pic.twitter.com/M8tmJseAci
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) August 15, 2022
प्रसाद के इस तस्वीर पर उनके चाहने एक फैंस ने सवाल करते कहा है, ‘या तो फोटोग्राफर खराब है या आप अच्छे स्वास्थ्य में नहीं हैं. जो भी हो, आपको इस तरह देखना दर्दनाक लगता है. आशा है कि आप अच्छे हैं.’
Either the photographer is bad or you are not in good health, whatever it is, it looks painful to see you like this. hope you are well.
— Who Am I (@EggOmelette1) August 15, 2022
वहीं एक अन्य फैंस ने लिखा, ‘जय हिंद, सर अपनी सेहत का ख्याल रखें.’
जय हिंद,
Sir take care of ur health.
— NationFirst🇮🇳 (@AmbiyaSantra) August 15, 2022
एक फैंस ने उनकी महानता का वर्णन किया है:
My god is it you..you have got extremely thin..its seems your wt in 97-02 was double you have now. Be healthy and fit Sir..you and Javagal are the most successful and great bowlers of 90s era.
— Anil Yadav (@AnilYadav298) August 16, 2022
वेंकटेश प्रसाद ने राज से उठाया पर्दा:
प्रसाद ने अपने फैंस को उनके स्वास्थ के प्रति विचलित होते देखकर जवाब भी दिया है. भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया है कि वह अरुणाचल की पहाड़ियों के पास तिरुवनमलाई में एक कठिन साधना में लीन थे. इस दौरान वह बहुत हल्का भोजन ले रहे थे. यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों में उनका वजन कम हुआ है. हालांकि वह मौजूदा समय में काफी ऊर्जावान महसूस कर रहे हैं. आपकी चिंताओं के लिए आभार. जल्द ही मैं अपना वजन वापिस हासिल कर लूंगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian cricket, Indian Cricket Team, Venkatesh prasad
FIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 06:48 IST