Skip to content

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान- हरमनप्रीत कौर कप्तान, किरण नवगिरे पहली बार शामिल

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान- हरमनप्रीत कौर कप्तान, किरण नवगिरे पहली बार शामिल


हाइलाइट्स

इंग्लैंड दौरे पर 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर को टीम की कमान सौंपी गई है, स्मृति मंधाना होंगी उप-कप्तान
यास्तिका भाटिया वनडे टीम में शामिल, किरण नवगिरे को पहली बार मिली जगह

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज (India tour of England) के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान बीसीसीआई ने शुक्रवार को कर दिया. टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को ही सौंपी गई है. टीम में पहली बार किरण नवगिरे को शामिल किया गया है. अनुभवी पेसर झूलन गोस्वामी की वापसी हुई है. भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच 10 सितंबर से 24 सितंबर के बीच 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेले जाएंगे.

अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का चयन किया. दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की फैन किरण नवगिरे घरेलू क्रिकेट में नागालैंड का प्रतिनिधित्व करती हैं जो पहली बार टी20 टीम में शामिल की गई हैं. महाराष्ट्र की रहने वालीं किरण हाल में महिला टी20 चैलेंज में वेलोसिटी टीम के लिए खेलती नजर आई थीं.

इसे भी देखें, दक्षिण अफ्रीका ने दी लॉर्ड्स में इंग्लैंड को करारी शिकस्त, पारी और 12 रनों से हराया

सीरीज का पहला टी20 मैच 10 सितंबर को डरहम में खेला जाएगा. इसके बाद 13 को दूसरा टी20 डर्बी में जबकि तीसरा टी20 मैच 15 सितंबर को ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर होगा. वनडे सीरीज की शुरुआत होव में 18 सितंबर से होगी, फिर कैंटरबरी में दूसरा वनडे 21 को होगा. तीसरा और अंतिम वनडे मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर 24 सितंबर को खेला जाएगा.

3 महीने के अंदर 40 साल की होने वाली झूलन गोस्वामी ने अपना आखिरी वनडे मैच इस साल मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड में विश्व कप में खेला था. वर्ल्ड कप के बाद उनकी समकालीन मिताली राज ने संन्यास ले लिया था जबकि इस तेज गेंदबाज को चोटिल होने के कारण श्रीलंका दौरे के लिए नहीं चुना गया था. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह भी संन्यास ले सकती हैं लेकिन अब तक 201 मैचों में रिकॉर्ड 252 विकेट लेने वाली गोस्वामी खेलने के लिए तैयार हैं.

टी20 टीम में ऋचा घोष की वापसी हुई है. उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए टीम में नहीं चुने जाने पर सवाल उठाए गए थे. उनकी जगह चुनी गई तानिया भाटिया ने इंग्लैंड दौरे के लिए दोनों टीमों में जगह बनाई है. घोष को जहां टी20 टीम में जगह मिली है, वहीं यास्तिका भाटिया वनडे टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रही हैं.

इसे भी देखें, ‘झूलन गोस्वामी’ बनने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं अनुष्का शर्मा, इंग्लैंड में होगी स्पेशल ट्रेनिंग?

किरण नवगिरे ने महिला टी20 चैलेंज में वेलोसिटी की तरफ से ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ 34 गेंदों पर 69 रन बनाए थे जिसमें 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. वह शेफाली वर्मा और ऋचा के साथ मिलकर भारतीय टीम में पावर हिटिंग के नए आयाम जोड़ सकती हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे और स्पिनर पूनम यादव को फिर से नजरअंदाज किया गया है.

दिन तारीख समय मैच कहां
शनिवार 10 सितंबर शाम 7 बजे पहला टी20 डरहम
मंगलवार 13 सितंबर शाम 6:30 बजे दूसरा टी20 डर्बी
गुरुवार 15 सितंबर शाम 6:30 बजे तीसरा टी20 ब्रिस्टल
रविवार 18 सितंबर दोपहर 11 बजे पहला वनडे होव
बुधवार 21 सितंबर दोपहर 1 बजे दूसरा वनडे कैंटरबरी
शनिवार 24 सितंबर दोपहर 11 बजे तीसरा वनडे लॉर्ड्स

टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, एस मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर) और किरण नवगिरे.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, एस मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी और जेमिमा रोड्रिग्स (एजेंसी से इनपुट)

Tags: Harmanpreet kaur, Hindi Cricket News, Indian women cricketer, Jhulan Goswami, Women cricket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *