हाइलाइट्स
इरफान पठान को एयरपोर्ट पर करना पड़ा डेढ़ घंटे इंतजार.
विस्तारा के ग्राउंड स्टाफ ने की बदसलूकी
इरफान ने ट्वीट कर दी जानकारी
नई दिल्ली: एशिया कप (Asia Cup) 2022 का आगाज 27 अगस्त से हो रहा है. टूर्नामेंट के कमेंट्री पैनल में शामिल होने के लिए भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान 24 अगस्त को फ्लाइट यूके 201 से मुंबई से दुबई की यात्रा कर रहे थे. इस दौरान उन्हें एयरपोर्ट पर कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. इरफान ने एयरपोर्ट पर हुई अपनी परेशानियों का जिक्र सोशल मीडिया पर किया है.
इरफान पठान ने ट्विटर पर लिखा, “आज मैं विस्तारा (Vistara) फ्लाइट यूके 201 से मुंबई से दुबई की यात्रा कर रहा था. चेक इन काउंटर पर साथ बुरा बर्ताव किया गया. विस्तारा अनजाने में मेरी कन्फर्म बुकिंग टिकट को डाउनग्रेड कर रही थी. मुझे इस समस्या से निकलने के लिए डेढ़ घंटे तक काउंटर पर इंतजार करना पड़ा. मेरे साथ मेरी पत्नी, 8 महीने का बच्चा और मेरे 5 साल के बच्चे को भी इसका कष्ट उठाना पड़ा.”
इरफान पठान ने विस्तारा से जुड़े संबंधित अधिकारियों से इसपर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने अपने ट्वीट के कैप्शन में लिखा उम्मीद है कि आप इस पर नोटिस करेंगे और इसे सुधारेंगे @airvista.
Hope you notice and rectify @airvistara pic.twitter.com/IaR0nb74Cb
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 24, 2022
ग्राउंड स्टाफ का भी खराब व्यवहार
अपने ट्वीट में इरफान ने लिखा कि वहां मौजूद ग्राउंड स्टाफ का भी व्यवहार खराब था और वह बहाने बना रहा था. मैं ही नहीं बल्कि कई यात्रियों को इसका सामना करना पड़ा. उन्होंने अधिकारियों से कार्रवाई करने की मांग की है.
एशिया कप करेंगे कवर
इरफान पठान 27 अगस्त से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए दुबई की यात्रा कर रहे थे. एशिया कप का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होगा. जिसमें दासून शनाका श्रीलंका की कप्तानी संभालेंगे तो वहीं मोहम्मद नबी अफगानिस्तान की.
वहीं दूसरे मुकाबले का इंतजार करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को है. 28 अगस्त (रविवार) को भारत और पाकिस्तान के बीच के हाईवोल्टेज मुकाबला होना है.भारत की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. तो वहीं, बाबर आजम कप्तानी में पाकिस्तान कड़ी टक्कर देने को तैयार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, IND vs PAK, Irfan pathan, Vistara
FIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 11:27 IST