Rishabh Pant-Urvashi Rautela Controversy: ऋषभ पंत इन दिनों सोशल मीडिया पर अलग कारणों से छाए हुए हैं. इस बार भारतीय विकेटकीपर अपनी बल्लेबाजी या कीपिंग के लिए सुर्खियां नहीं बटोर रहा. भारत का विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वर्शी रौतेला से जुबानी जंग के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है. पंत का नाम लिए बिना उर्वशी ने इंटरव्यू में कहा कि ‘आरपी’ ने एक बार उनसे मिलने की बेताबी में 16 बार मिस्ड कॉल दी थी. इसके बाद पंत ने इंस्टा स्टोरी के जरिए उर्वशी को जवाब देते हुए कहा कि फेमस होने और हेडलाइंस में बने रहने के लिए इंटरव्यू में झूठ बालते हैं. हालांकि, पंत ने उसे हटा लिया. इसके बाद उर्वशी ने उन्हें ‘छोटू भैया’ कहते हुए उन पर पलटवार किया. जानिए इस विवाद के बारे में यहां सब कुछ…