हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में अक्टूबर-2022 में शुरू होना है टी20 वर्ल्ड कप
ऋषभ पंत ने कहा कि टूर्नामेंट नजदीक है, पूरी टीम थोड़ा नर्वस है
विकेटकीपर पंत ने अभी तक 54 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 883 रन बनाए हैं
मुंबई. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बुधवार को कहा की टीम इस साल के आखिर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2022) से पहले थोड़ा नर्वस है. टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाना है. भारत ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आखिरी बार इस फॉर्मेट में वर्ल्ड कप जीता था.
24 वर्षीय ऋषभ पंत ने मुंबई में एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘अब जबकि टी20 विश्व कप करीब है तब पूरी टीम थोड़ा नर्वस है लेकिन इसके साथ ही हम एक टीम के रूप में हम अपना शत-प्रतिशत देना और प्रक्रिया पर फोकस करना पसंद करते हैं. हम केवल यही कर सकते हैं.’
इसे भी देखें, राहुल को टेस्ट कप्तानी की दौड़ में पछाड़ सकते हैं ऋषभ पंत: आकाश चोपड़ा
भारत ने आईसीसी का आखिरी टूर्नामेंट 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था और अब वह इस इंतजार को समाप्त करने के लिए बेताब है. भारत पिछली बार के टी20 विश्व कप के पहले दौर में ही बाहर हो गया था. पंत ने कहा, ‘उम्मीद है इस बार फाइनल में पहुंचेंगे और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. ऑस्ट्रेलिया में हमें दर्शकों का समर्थन मिलता है. इससे लगता है कि हम जीत सकते हैं.’
आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर पंत ने अभी तक अपने करियर में 31 टेस्ट, 27 वनडे और 54 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 5 शतक और 10 अर्धशतकों की बदौलत कुल 2123 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 840 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3 अर्धशतकों की मदद से कुल 883 रन बनाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hindi Cricket News, Icc T20 world cup, Rishabh Pant, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 00:08 IST