Asia cup: एशिया कप में भारत के लिए सबसे सफल बल्लेबाज खेल जगत में ‘क्रिकेट के भगवान’ के रूप में महशूर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने इस तुर्नामेंट में सर्वाधिक 971 रन बनाए हैं. इसके बाद क्रमश रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम आता है. देश के इन दोनों धुरंधर बल्लेबाजों ने क्रमशः 883 और 766 रन बनाए हैं.