बाबर आजम पिछली 10 वनडे पारियों में 9 बार फिफ्टी प्लस स्कोर कर चुके हैं. उन्होंने 10 पारियों में 93 की औसत से 837 रन बनाए हैं. उन्होंने चार शतक और पांच अर्धशतक जड़ा है. उनका स्ट्राइक रेट करीब 95 का रहा है. बाबर की 10 पारियां-158(139), 57(72), 114(83), 105*(115), 103(107), 77(93), 1(3), 74(85), 57(65), 91(125). (फोटो-AFP)