Skip to content

केएल राहुल के बल्लेबाजी स्थान को लेकर बोले मांजरेकर- किसी को देनी होगी कुर्बानी

केएल राहुल के बल्लेबाजी स्थान को लेकर बोले मांजरेकर- किसी को देनी होगी कुर्बानी


हाइलाइट्स

केएल राहुल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच ओपनिंग नहीं की.
जिम्बाब्वे के खिलाफ शिखर धवन के साथ शुभमन गिल ने ओपनिंग की.
जिम्बाब्वे और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है.

नई दिल्ली. भारत के पास शीर्ष क्रम में काफी विकल्प हैं और पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि केएल राहुल के लिए सलामी बल्लेबाज के स्थान पर किसी न किसी को अपने स्थान की कुर्बानी देनी होगी. राहुल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी स्थान पर करते हैं. उन्होंने हर्निया की सर्जरी के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी की है.

मांजरेकर ने ‘स्पोर्ट्स 18’ से कहा, ”शिखर धवन पारी शुरू करेंगे. शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ दो अन्य खिलाड़ी हैं, जो केएल राहुल को टक्कर देंगे और टीम प्रबंधन के पास विकल्प हैं. इसलिए यह किसी के लिए व्यक्तिगत कुर्बानी देने से जुड़ा होगा. हमने पिछले कुछ वर्षों में देखा है कि जब वह (केएल राहुल) पारी का आगाज करता है तो वह बड़े स्कोर बनाता है लेकिन वह पांचवें या छठे नंबर पर आता है तो निश्चित रूप से उसे यह मौका नहीं मिलता.” राहुल जिम्बाब्वे सीरीज में टीम की अगुआई कर रहे हैं क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को तीन मैचों की सीरीज के लिए आराम दिया गया है.
युजवेंद्र चहल ने पत्नी धनश्री के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पोस्ट में की खास अपील

राहुल की अनुपस्थिति में शुभमन गिल ने शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पिछली वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 64, 43 और 98 रन बनाए. ईशान किशन भी सफेद गेंद के क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज खेले और उन्हें भी सफलता मिली. मांजरेकर ने कहा, ”इसलिए पारी का आगाज करने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ हैं, शुभमन गिल हैं, शिखर धवन हैं, केएल राहुल हैं और कुछ वाइल्ड कार्ड जैसे संजू सैमसन और ईशान किशन भी हैं.”

उन्होंने कहा, ”इसलिए अपनी पसंद चुनिए लेकिन केएल राहुल के दृष्टिकोण से देखें तो वह टी20 विश्व कप के अहम सदस्यों में से एक बनना चाहता है तो शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने से उसे मैचों के लिए समय मिल जाएगा.” उनका यह भी मानना है कि ‘शुभमन सीमित ओवर के क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है’ जबकि लंबे प्रारूप में उसे निचले क्रम में आजमाया जा सकता है.

‘बुमराह-शमी हमेशा भारतीय टीम के साथ नहीं रहेंगे, बेंच स्ट्रेंथ मजबूत करना जरूरी’

मांजरेकर ने कहा, ”शुभमन गिल ऐसा खिलाड़ी हैं, जिसे भारत टेस्ट क्रिकेट में निचले स्थान पर बल्लेबाजी करवाने के बारे में सोच सकता है.” जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में तेज गेंदबाज दीपक चाहर की भी वापसी हो रही है जिन्हें इस साल फरवरी में ‘हैमस्ट्रिंग’ चोट के कारण बाहर रहना पड़ रहा था.

पूर्व बल्लेबाज मांजरेकर ने कहा, ”मुझे लगता है कि वे दीपक चाहर को भी देख रहे हैं और अगर उसके लिए 50 ओवर की सीरीज शानदार रहती है जिसकी संभावना है, क्योंकि इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ वर्षों में, अगर आप टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देखो तो उसने कुछ शानदार प्रदर्शन किया है.”

उन्होंने चाहर को ‘वर्तमान का भुवनेश्वर कुमार’ करार किया लेकिन साथ ही कहा कि उसे विश्व कप के लिए टी20 टीम में अपना स्थान पक्का करने के लिए कुछ विशेष करना होगा. मांजरेकर ने कहा, ”वह भुवनेश्वर कुमार का ‘यंगर वर्जन’ है जो दोनों तरीकों से गेंद को स्विंग कर सकता है. हालांकि डेथ ओवर में गेंदबाजी में इतना निरंतर नहीं है लेकिन गेंदबाजी का यह पहलू बेहतर से बेहतर हो रहा है.”

Tags: Cricket news, India vs Zimbabwe, Ishan kishan, KL Rahul, Ruturaj gaikwad, Sanjay Manjrekar, Shubman gill

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *