हाइलाइट्स
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज.
सीरीज का आगाज 18 अगस्त से हो रहा है.
टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट और क्रिकेटरों के फैन्स काफी ज्यादा क्रेजी हैं. क्रिकेट के प्रति फैन्स में यह दीवानापन काफी कम उम्र में ही शुरू हो जाता है. जिम्बाब्वे में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत के कप्तान केएल राहुल को इसका पहला अनुभव तब मिला, जब वह हरारे में एक युवा प्रशंसक से मिले. मैच से एक दिन पहले राहुल इस युवा फैन से मिले. इस युवा भारतीय फैन ने केएल राहुल से मुलाकात की. दरअसल, भारतीय क्रिकेटर प्रैक्टिस सेशन के दौरान फैन्स के सेल्फी और ऑटोग्राफ अनुरोध को स्वीकार कर रहे थे.
एक युवा दिखाई देने वाले लड़के ने पहले राहुल और ईशान किशन के साथ तस्वीरें क्लिक कीं और फिर उन्हें बताया कि वह दाएं हाथ के बल्लेबाज का बहुत बड़ा प्रशंसक है. इसके बाद दूसरी तरफ जाते हुए केएल राहुल ने उस लड़के से पूछा, कल मैच देखने आओगे? इस युवा फैन ने जवाब दिया, ”आएंगे! स्कूल गया भाड़ में.”
धनश्री ने इंस्टाग्राम से हटाया ‘चहल’ सरनेम, स्पिनर की अजीब पोस्ट देख फैन्स लगा रहे अंदाजा
हालांकि, केएल राहुल ने इस युवा लड़के को इस तरह का स्टंट न करने का सुझाव दिया. इस पर फैन ने जवाब दिया, ”स्कूल में इतना कुछ जरूरी है भी नहीं कल.” यह वीडियो जर्नलिस्ट विमल कुमार ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. फैन्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
हरारे में प्रशंसकों के बीच उत्साह होना काफी स्वाभाविक है, क्योंकि भारतीय टीम छह साल के लंबे अंतराल के बाद वहां का दौरा कर रही है. पिछली बार जब वे यहां आए थे, तो महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे और राहुल ने अपना वनडे डेब्यू किया था. राहुल ने इसी स्थान पर शतक बनाया था.
धोनी-कोहली की एलीट कंपनी में शामिल हुईं जेमिमा रोड्रिग्स, शेयर की मजेदार तस्वीर
लंबी चोट के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे राहुल ने कहा कि उन्होंने अच्छी तैयारी की है और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई करना चाहते हैं. जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 घरेलू सीरीज की शुरुआत से पहले बाहर होने के बाद वह कुछ समय के लिए राष्ट्रीय टीम के ड्रेसिंग रूम से गायब थे. उन्होंने कहा, मैं दो महीने से बाहर हूं. ड्रेसिंग रूम में वापस आने के लिए और साथियों से बात करने के लिए, उनके साथ हंसने के लिए बहुत अच्छा है. मैंने कभी ऐसा बनने की कोशिश नहीं की जो मैं नहीं हूं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, India vs Zimbabwe, KL Rahul, Off The Field
FIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 17:23 IST