हाइलाइट्स
टीम इंडिया की कमान संभालने वाले राहुल ने करीब 2 महीने बाद मैदान पर वापसी की
भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में 10 विकेट से जीत दर्ज की
ओपनर शिखर धवन और शुभमन गिल ने मुकाबले में 192 रन की अविजित साझेदारी की
हरारे. स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने जिम्बाब्वे को सीरीज के पहले वनडे (IND vs ZIM 1st ODI) में 10 विकेट से हरा दिया. राहुल अपनी टीम की गेंदबाजी इकाई से काफी प्रभावित दिखे जिसने गुरुवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे को 200 रन के अंदर समेटकर शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने साथ ही मैदान पर वापसी करने को लेकर खुशी जाहिर की.
30 साल के केएल राहुल ने 2 महीने से ज्यादा वक्त के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की लेकिन उन्होंने शुभमन गिल और शिखर धवन की जोड़ी से पारी शुरू कराना जारी रखने का फैसला किया. इस जोड़ी ने 192 रन की अटूट साझेदारी निभाई और टीम को 30.5 ओवर में आसान जीत दिलाई. कप्तान राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘विकेट चटकाना काफी अहम था. स्विंग और सीम मूवमेंट भी था. लेकिन गेंदबाजों को सही जगह पर गेंद डालकर अनुशासित गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा था.’
इसे भी देखें, भारत ने 8वीं बार 10 विकेट से जीता मैच, जानें पहली बार कब मिली थी ऐसी जीत
अंतिम एकादश में 3 खिलाड़ी राहुल, दीपक चाहर और कुलदीप यादव लंबे ‘रिहैब’ के बाद वापसी कर रहे थे. राहुल ने कहा, ‘मैं मैदान पर हूं, इससे अच्छा क्या हो सकता है और मैं खुश हूं. हम काफी क्रिकेट खेलते हैं और चोटें इसका हिस्सा रहेंगी ही.’
उन्होंने कहा, ‘खेल से दूर रहना मुश्किल होता है. रिहैबिलिटेशन और सारी चीजें हर दिन करना उबाऊ हो जाता है. फिजियो के साथ समय बिताने के बजाय 365 दिन खेलना पसंद करूंगा. हम कुछ खिलाड़ियों के लिए भारतीय ड्रेसिंग रूम में वापसी करना शानदार है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hindi Cricket News, India vs Zimbabwe, Indian cricket, KL Rahul
FIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 20:44 IST