हाइलाइट्स
चोट के कारण काफी वक्त से टीम से बाहर हैं केएल राहुल
भारत और जिम्बाब्वे के बीच होनी है 3 मैचों की वनडे सीरीज
सीरीज में केएल राहुल संभालेंगे टीम इंडिया की कमान
हरारे. पिछले कुछ समय में चोट से परेशान रहे लोकेश राहुल एक और सीरीज में भारत का नेतृत्व करने की तैयारी कर रहे हैं. इस दौरान वह टीम मैनेजमेंट का धन्यवाद करना नहीं भूले जिसने 2 महीने टीम से बाहर रहने के बावजूद पिछले 2-3 साल के उनके योगदान को याद रखा. जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे (IND vs ZIM 1st ODI) की पूर्व संध्या पर केएल राहुल ने कि खिलाड़ी ऐसे माहौल में कामयाबी हासिल करते हैं.
30 वर्षीय केएल राहुल ने बुधवार को कहा, ‘आप 2 महीने के लिए बाहर हो सकते हैं लेकिन वे (टीम प्रबंधन) नहीं भूले हैं कि पिछले 2-3 वर्षों में टीम और देश के लिए आपने क्या किया है. खिलाड़ी वास्तव में ऐसे माहौल में कामयाब होते हैं.’ राहुल को लगता है कि भारतीय टीम प्रबंधन एक ऐसा माहौल बनाने में सक्षम रहा है जो एक अच्छे खिलाड़ी से महान खिलाड़ी के सफर के बीच की खाई को पाट सके.
इसे भी देखें, राहुल त्रिपाठी करेंगे डेब्यू! पहले वनडे में इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
राहुल ने कहा, ‘यह इस तरह का माहौल है जो किसी को एक अच्छे खिलाड़ी से महान खिलाड़ी में बदलने में मदद कर सकता है, वह अपनी टीम के लिए अधिक मैच जीतने वाली काफी ज्यादा पारी खेल सकता है.’ भारत के लिए 42 वनडे में 5 शतक की मदद से 46 से ज्यादा के औसत से रन बनाने वाले शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘एक खिलाड़ी के लिए चयनकर्ताओं, कोच और कप्तान का समर्थन हासिल करना बहुत महत्वपूर्ण होता है. यह आपको इतना आत्मविश्वास देता है कि आपकी मानसिकता स्पष्ट हो जाती है और आप आवश्यक चीजों पर फोकस कर सकते हैं.’
इस खिलाड़ी को अपने करियर के दौरान कई बार चोट का सामना करना पड़ा है और वह अभी स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी से उबरे हैं. राहुल ने कहा, ‘चोट खेल का हिस्सा हैं और इसने मुझ पर दया नहीं दिखाई है लेकिन यह यात्रा का हिस्सा है.’ राहुल जून में स्वदेश में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की शुरुआत के पहले से टीम से बाहर हैं.
चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे खिलाड़ियों के बारे में राहुल ने कहा, ‘मैं, कुलदीप और दीपक (चाहर), हम सभी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में थे (रिहैबिलिटेशन के लिए) और सभी इस सीरीज की तैयारी कर रहे थे. इसलिए मुझे पता है कि उन्होंने अच्छी तैयारी की है और वे जानते हैं कि उन्हें क्या करने की जरूरत है.’
इसे भी देखें, राहुल को टेस्ट कप्तानी की दौड़ में पछाड़ सकते हैं ऋषभ पंत: आकाश चोपड़ा
कुलदीप और दीपक चाहर वापसी कर रहे हैं लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मोहम्मद सिराज पिछले 6 महीनों से वनडे खेल रहे हैं. राहुल ने कहा, ‘आवेश, सिराज और प्रसिद्ध आईपीएल की शुरुआत से ही लगातार खेल रहे हैं. यह उनके शरीर प्रबंधन और रणनीतियों से जुड़ा है. इसलिए उनके साथ बैठकर बात करने की जरूरत है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hindi Cricket News, India vs Zimbabwe, Indian cricket, KL Rahul
FIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 21:46 IST