Skip to content

चेतेश्वर पुजारा के तूफान के बाद फैंस का हल्ला बोल, कहा- मिले वनडे टीम में जगह, 5 हजार रन पूरे

चेतेश्वर पुजारा के तूफान के बाद फैंस का हल्ला बोल, कहा- मिले वनडे टीम में जगह, 5 हजार रन पूरे


नई दिल्ली. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टेस्ट विशेषज्ञ कहे जाते हैं. उन्होंने अपने खेल से यह तमगा हासिल किया है. लेकिन इंग्लैंड में खेल जा रहे लिस्ट-ए टूर्नामेंट राॅयल लंदन वनडे कप में (Royal London One Day Cup 2022) उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है. उनके भारत की वनडे टीम में जगह दिए जाने की मांग फैंस उठाने लगे हैं. 34 साल के पुजारा ने मंगलवार को ससेक्स की ओर से खेलते हुए मिडिलसेक्स के खिलाफ 90 गेंद पर 132 रन बनाए. उन्होंने अंतिम 5 मैच में तीसरी बार शतक लगाया. इसी के साथ उनके लिस्ट-ए करियर के 5 हजार रन भी पूरे हो गए हैं. वे सिर्फ 109 पारियों में यहां तक पहुंचे और औसत 57 से ऊपर का है.

चेतेश्वर पुजारा ने मिडिलसेक्स के खिलाफ 20 चौके और 2 छक्के लगाए. यानी 92 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बटोरे. स्ट्राइक रेट 147 का रहा. इससे पहले उन्होंने सरे के खिलाफ 174 और वार्विकशायर के खिलाफ 107 रन की बेजोड़ पारी खेली थी. लिस्ट-ए करियर में वे अब तक 109 पारियों में 5 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. 14 शतक और 31 अर्धशतक लगाया है. औसत 57 से ऊपर का है. वे मौजूदा टूर्नामेंट में भी 600 रन पूरे हो गए हैं. ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने.

वनडे में प्रदर्शन रहा है खराब
चेतेश्वर पुजारा की मंगलवार को शानदार पारी के बाद एक फैंस ने साेशल मीडिया पर लिखा, चेतेश्वर पुजारा भारतीय वनडे टीम में. वहीं एक अन्य ने लिखा कि वे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और बीसीसीआई सहित सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वहीं एक अन्य ने लिखा कि वे मॉडर्न डे के खिलाड़ी हैं. मालूम हो कि पुजारा ने भारत की ओर से 5 वनडे खेले हैं. लेकिन वे 8 साल से टीम से बाहर चल रहे हैं.

चेतेश्वर पुजारा के बल्ले का बवाल जारी, 5 मैच में तीसरा शतक, 70 से अधिक बाउंड्री और स्ट्राइक रेट…

चेतेश्वर पुजारा का वनडे का स्ट्राइक रेट बेहद कमजोर हैं. उन्होंने टीम इंडिया की ओर से 5 वनडे में 51 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 39 का है. वहीं लिस्ट-ए करियर को देखें तो यहां भी कम है. लेकिन मौजूदा टूर्नामेंट में उन्होंने 117 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. यानी उन्होंने अपने खेल को पूरी तरह से बदल दिया है.

Tags: BCCI, Cheteshwar Pujara, County cricket, England, Sussex, Team india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *