नई दिल्ली. ससेक्स के सलामी बल्लेबाज अली ओर्र रॉयल वनडे कप 2022 में छा गए हैं. 21 साल के इस बल्लेबाज ने सामरसेट के खिलाफ 206 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनके अलावा ससेक्स के कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने भी 66 रनों का योगदान दिया. पुजारा और अली की पारियों की बदौलत ससेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 397 रनों का स्कोर बनाया. अली ने चौथे विकेट के लिए कप्तान पुजारा के साथ 140 रनों की साझेदारी भी निभाई. अली ने अपनी पारी के दौरान 18 चौके और 11 छक्के जड़े. उन्होंने 161 गेंदों का सामना किया.
लिस्ट ए क्रिकेट का 35वां दोहरा शतक
अली ओर्र 50 ओवर के क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले 35वें खिलाड़ी बन गए हैं. इनमें 8 बार वनडे इंटरनेशनल में दोहरे शतक लगे हैं. जबकि 27 बार ये कारनामा लिस्ट ए क्रिकेट में हुआ है. भारत की तरफ से वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के नाम शामिल हैं. इनके अलावा पाकिस्तान के फखर जमां, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ही वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक जड़ सके हैं. रोहित शर्मा ने तीन बार 200 रनों का आंकड़ा छुआ है.
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सरे के एडी ब्राउन के नाम हैं. इस बल्लेबाज ने साल 2022 में ग्लूमॉर्गन के खिलाफ 160 गेंदों में 30 चौके और 12 छक्कों की मदद से 268 रनों की पारी खेली थी.
रोहित शर्मा बना सकते थे रिकॉर्ड
रोहित शर्मा के पास साल 2014 में एडी ब्राउन का रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका था. उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली. हालांकि, वो चूक गए.
भारत के तरफ से पहली बार सचिन ने ठोके थे 200 रन
भारत की तरफ से पहली बार 50 ओवर क्रिकेट में दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने जड़ा. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में 147 गेंदों में नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी. उनके बाद सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रनों की पारी खेली. शिखर धवन, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और पृथ्वी शॉ लिस्ट ए क्रिकेट में 200 से ज्यादा रनों की पारी खेल चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cheteshwar Pujara, County cricket, England, England County Cricket
FIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 00:01 IST