हाइलाइट्स
चेतेश्वर पुजारा ने सोशल मीडिया पर कई फैंस के दिए जवाब
आकाश चोपड़ा और इरफान पठान के ट्वीट पर भी दिया रिप्लाई
पुजारा रॉयल लंदन वनडे कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं
नई दिल्ली. अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा फिलहाल इंग्लैंड के घरेलू लिस्ट-ए टूर्नामेंट रॉयल लंदन कप में खेल रहे हैं. वह दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने अभी तक 8 पारियों में कुल 614 रन जड़ दिए हैं. मैदान पर गंभीर नजर आने वाले पुजारा ने ट्विटर पर बुधवार को सवाल-जवाब सेशन रखा. इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने उनसे डांस पर सवाल किया. पुजारा ने अपने जवाब से जरूर उन्हें निराश कर दिया होगा.
सौराष्ट्र के 34 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा ने अपने फैंस के कई सवालों के जवाब सोशल मीडिया पर दिए. इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस टेस्ट स्पेशलिस्ट से एक मजेदार सवाल किया. उन्होंने पूछा, ‘दोस्त… क्या आप 2008 की तुलना में अब बेहतर डांसर बन गए हैं?’
इसे भी देखें, कौन बनेगा एशिया कप चैंपियन? शेन वॉटसन ने लिया टीम इंडिया का नाम
पुजारा ने इस पर रिप्लाई देते हुए लिखा, ‘आपको निराश करने के लिए खेद, लेकिन इसमें (डांस) कोई बदलाव नहीं आया है.’ उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी शेयर की. इस पर चोपड़ा ने फिर रिप्लाई में लिखा कि वह गेंदबाजों को पिच पर नचाते रहें.
आकाश चोपड़ा के ट्वीट पर पुजारा का जवाब
इस बीच पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने उन्हें टैग करते हुए पूछा- क्या इरादा है. पुजारा ने इसके रिप्लाई में लिखा- इरादे बुलंद हैं.
पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की. इस फॉर्मे को उन्होंने रॉयल वनडे कप में भी जारी रखा जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया. उन्होंने अब तक रॉयल लंदन कप के मौजूदा सीजन में ससेक्स के लिए 8 पारियों में 102.33 की औसत से 614 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aakash Chopra, Cheteshwar Pujara, Hindi Cricket News, Indian cricket
FIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 16:03 IST