हाइलाइट्स
पेसर शाहीन अफरीदी घुटने की चोट के कारण एशिया कप-2022 में नहीं खेल पाएंगे
22 साल के शाहीन के नाम टेस्ट में 99, वनडे में 62 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 47 विकेट
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर आकिब जावेद ने कहा कि वर्कलोड के कारण शाहीन को मुश्किल
नई दिल्ली. पाकिस्तान के स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के कारण आगामी एशिया कप (Asia Cup-2022) से बाहर हो गए हैं. पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद का मानना है कि शाहीन अफरीदी पर काम का बोझ (वर्कलोड) ज्यादा है. आकिब ने कहा है कि शाहीन लगातार खेल रहे हैं और वर्कलोड काफी है. अफरीदी इस समय दुनिया में सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शामिल हैं. उनकी गति और स्विंग ने कई बल्लेबाजों को परेशान किया है.
22 वर्षीय शाहीन शाह अफरीदी का गेंदबाजी औसत तीनों फॉर्मेट में 25 से कम का है. वह पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप के पिछले एडिशन (T20 World Cup-2022) के दौरान खेले गए मुकाबले में शाहीन ने कमाल का प्रदर्शन किया था और जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
इसे भी देखें, ‘अब हम रिटायरमेंट ले लें? ये आप क्या कर रहे हैं…’ शाहीन अफरीदी ने साथी खिलाड़ी से ऐसा क्यों कहा?
अब शाहीन 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के मैच में नहीं खेल पाएंगे. आकिब जावेद ने जियो न्यूज से कहा, ‘यह वर्कलोड के कारण हो सकता है. शाहीन लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं कि एशिया कप से पहले यह पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी परेशानी की बात है. टीम को उनकी कमी महसूस होगी. टीम मैनेजमेंट को धैर्य से काम लेना चाहिए. इस स्थिति में घबराएं नहीं और शाहीन को पूरी तरह से ठीक होने दें. उनका आगे लंबा करियर है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने हमेशा भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया है. आमिर ने हमें चैंपियंस ट्रॉफी 2017 और शाहीन ने टी20 विश्व कप 2021 में जीत दिलाई.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hindi Cricket News, Pakistan cricket, Shaheen Afridi, Shaheen Shah Afridi
FIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 18:52 IST