हाइलाइट्स
अश्विन ने जिम्बाब्वे क्रिकेट के बारे में एक वीडियो अपलोड किया है.
अश्विन ने जिम्बाब्वे क्रिकेट और क्रिकेटरों के संघर्ष के बारे में बताया.
अश्विन ने जिम्बाब्वे की स्थानीय लीग और IPL खिलाड़ी के बेस प्राइस की तुलना की.
नई दिल्ली. भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत और जिम्बाब्वे क्रिकेट के बीच असमानता को सबके सामने उजागर किया है. जहां एक तरफ भारत विश्व क्रिकेट में एक महाशक्ति बना हुआ है. वहीं, जिम्बाब्वे 2019 में आईसीसी प्रतिबंध से उबरने के बाद धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पैर जमा रहा है. जिम्बाब्वे क्रिकेट वापस पटरी पर है और टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. जिम्बाब्वे ने इस साल अब तक कई मैच खेले हैं. वर्तमान में जिम्बाब्वे ने तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत के साथ खेली है.
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में बताया कि कैसे बिग 3 – भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड विश्व क्रिकेट पर हावी हैं और जिम्बाब्वे जैसी टीमों को उनके साथ जुड़ने के लिए काफी कुछ करना है. कभी एक प्रमुख क्रिकेट राष्ट्र रहे जिम्बाब्वे को पिछले कुछ वर्षों में क्रिकेट जगत में बहुत नुकसान हुआ है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में प्रभावित करने के बाद जिम्बाब्वे सीरीज के लिए अपना पहला कॉल-अप अर्जित करने वाले शाहबाज अहमद का उदाहरण देते हुए अश्विन ने कहा कि जिम्बाब्वे की स्थानीय टी20 लीग में पुरस्कार राशि आईपीएल में एक खिलाड़ी के बेस प्राइस से भी कम है.
‘NPL की पुरस्कार राशि IPL खिलाड़ी के बेस प्राइस से कम’
जिम्बाब्वे के नेशनल प्रीमियर लीग (एनपीएल) में पुरस्कार राशि $10,000 (8.50 लाख रुपये) है, जबकि आईपीएल में खिलाड़ियों का आधार मूल्य 20 लाख रुपये (लगभग 25,000 डॉलर) से शुरू होता है. इस बीच अहमद को इस साल की शुरुआत में आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में 2.40 करोड़ रुपये (लगभग 3,00,279) की राशि के लिए आरसीबी ने अनुबंधित किया था.
‘जहां ज्यादा पैसा होता है वहां रोजगार के अवसर बेहतर’
अश्विन ने कहा, ”विश्व क्रिकेट परिदृश्य पर एक अद्भुत लेख पढ़ें. इसमें कहा गया है कि जहां कहीं ज्यादा पैसा होता है वहां रोजगार के अवसर बेहतर होते हैं और खिलाड़ियों के फलने-फूलने की संभावनाएं भी बेहतर होती हैं. उदाहरण के लिए भारत ने जिम्बाब्वे के लिए 15 सदस्यीय टीम भेजी है. वाशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए. ऐसे में शाहबाज अहमद को अंतिम समय में रिप्लेसमेंट के रूप में भेजा गया है.”
जिम्बाब्वे टी20 लीग की इनामी राशि 8.50 लाख रुपये
उन्होंने कहा, ”शाहबाज अहमद आरसीबी में अच्छे अनुबंध पर हैं. मुझे उनके वेतन का सही विवरण नहीं पता, लेकिन निश्चित रूप से वह करोड़ों में कमा रहे होंगे. दूसरी ओर, जिम्बाब्वे की टी20 लीग, जिसे नेशनल प्रीमियर लीग (एनपीएल) कहा जाता है, की पूरी पुरस्कार राशि 10,000 डॉलर (8.50 लाख रुपये) है. यहां तक कि आईपीएल के लिए भारतीय खिलाड़ियों का बेस प्राइस 8.5 लाख रुपये से कहीं ज्यादा है.
‘जिम्बाब्वे भारत के खिलाफ अच्छा करता है तो यह क्रिकेट के लिए अच्छा’
अश्विन ने अतीत में जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों के संघर्षों के बारे में भी बताया, जब उन्हें वित्तीय संकट के कारण बोर्ड द्वारा वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि उनके लिए भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना क्यों महत्वपूर्ण है. अश्विन का मानना है कि अगर जिम्बाब्वे भारत के खिलाफ अच्छा करता है तो यह उनके क्रिकेट के लिए अच्छा होगा.
उन्होंने कहा, ”एक समय जिम्बाब्वे अपने खिलाड़ियों को वेतन देने में असमर्थ था. लेकिन नए प्रशासन के सत्ता में आने के बाद, उन्होंने पिछले बकाया का भुगतान कर दिया. यहां जिम्बाब्वे क्रिकेट में एक तरह का पुनरुत्थान हुआ है. इसलिए अगर जिम्बाब्वे इस सीरीज में अच्छा करता है, तो उन्हें प्रशंसा मिलेगी, और यह उनके क्रिकेट के लिए अच्छा होगा.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, India vs Zimbabwe, R ashwin, Ravichandra Ashwin, Zimbabwe
FIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 15:59 IST