हाइलाइट्स
जेमिमा रोड्रिग्ज को चोट के कारण ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट से हटना पड़ा, 2 ही मैच खेल सकीं
जेमिमा ने सुपरचार्जर्स के पहले मैच में ओवल इनविंसिबल्स के खिलाफ 51 रन बनाए थे
जेमिमा भारत के लिए अभी तक 21 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं
बर्मिंघम. भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) हाथ में चोट के कारण ‘द हंड्रेड’ से बाहर हो गई हैं. वह टूर्नामेंट में केवल 2 ही मैच खेल पाईं. जेमिमा नॉर्दन सुपरचार्जर्स टीम का हिस्सा थीं. इस भारतीय क्रिकेटर की जगह आयरलैंड की गैबी लुईस को टीम में जगह दी गई है. जेमिमा ने इस टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक जमाया था.
मुंबई की 21 साल की जेमिमा रोड्रिग्ज ने सुपरचार्जर्स के पहले मैच में ओवल इनविंसिबल्स के खिलाफ 32 गेंदों में 51 रन की धांसू पारी खेली लेकिन उनकी टीम यह मैच हार गई. इसके बाद उन्होंने लंदन स्प्रिट के खिलाफ 2 रन बनाए. उनकी टीम ने यह मैच 5 रन से जीता.
इसे भी देखें, एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेशी खिलाड़ियों को तैयार करेगा पूर्व भारतीय क्रिकेटर
बर्मिंघम में हाल में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG-2022) में भारत की रजत पदक विजेता टीम का हिस्सा रहीं जेमिमा इस प्रतियोगिता के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में चोटिल हो गई थीं. जेमिमा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 146 रन बनाए थे. वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 5वें नंबर पर रहीं.
जेमिमा भारत के लिए अभी तक 21 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं. उन्होंने वनडे में 3 अर्धशतकों की बदौलत कुल 394 रन बनाए हैं और 1 विकेट भी लिया है. वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 7 अर्धशतकों के दम पर कुल 1273 रन हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hindi Cricket News, Indian women cricketer, Jemimah Rodrigues, The Hundred, Women cricket
FIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 19:39 IST