हाइलाइट्स
पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने 116 रन बना लिए थे
ओली पोप 61 रन बनाकर खेल रहे हैं, नॉर्किया ने झटके 3 विकेट
साउथ अफ्रीका ने जीता था टॉस, सीरीज में कुल 3 टेस्ट होने हैं
लॉर्ड्स. जाॅनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में काफी परेशान किया था. बर्मिंघम में खेले गए 5वें टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने शतक जड़ा और इंग्लैंड को जीत दिलाई थी. इस कारण 5 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही थी. लेकिन वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में (England vs South Africa 1st Test) अच्छी शुरुआत नहीं कर सके थे. आईपीएल में ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स से खेलने वाले तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया ने उन्हें खाता तक नहीं खोलने दिया. पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 32 ओवर का ही खेल हो सका. इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं.
मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने उनके फैसले को सही साबित किया. उन्होंने तीसर ओवर में एलेक्स लीस (5) को आउट किया. फिर 9वें ओवर में दूसरे ओपनर जैक क्रॉले (9) को भी पवेलियन भेजा. इसके बाद दिग्गज बल्लेबाज जो रूट सिर्फ 8 रन बनाकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन का शिकार हुए.
नॉर्किया ने दिए 3 झटके
इसके बाद एनरिक नॉर्किया ने शानदार गेंदबाजी की. पहले उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड किया. वे 5 गेंद में खाता भी नहीं खोल सके. 55 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद ओली पोप (61*) और कप्तान बेन स्टोक्स (20) ने 5वें विकेट के लिए 45 रन जोड़कर स्कोर को 100 रन तक पहुंचाया. नॉर्किया ने स्टोक्स को पवेलियन भेजा. फिर विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स (6) को भी बोल्ड किया. वे अब तक 3 विकेट ले चुके हैं.
चेतेश्वर पुजारा का बल्ला शांत होने का नाम नहीं ले रहा, 107 और 174 रन के बाद फिर खेली ताबड़तोड़ पारी
विराट कोहली को सहवाग और सचिन की जगह मिला मौका, अब उन्हीं के पीछे पड़े, लेकिन खराब दौर…
ओली पोप के साथ स्टुअर्ट ब्रॉड शून्य रन बनाकर खेल रहे हैं. इसी के साथ 13वां टेस्ट खेल रहे 28 साल के तेज गेंदबाज एनरिक नाॅर्किया के टेस्ट में 50 विकेट भी पूरे हो गए हैं. वे अब तक 27 की औसत से 50 विकेट ले चुके हैं. 56 रन देकर 6 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज में कुल 3 टेस्ट खेले जाने हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anrich Nortje, England, England vs south Africa, Jonny Bairstow, Rishabh Pant, South africa
FIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 07:50 IST