Skip to content

टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज ने टी20 में ठोका शतक, 16 बाउंड्री लगाकर दिलाई जीत

टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज ने टी20 में ठोका शतक, 16 बाउंड्री लगाकर दिलाई जीत


मैसूर. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इस बल्लेबाज ने शुक्रवार रात महाराजा ट्रॉफी टी20 (Maharaja Trophy T20) के एक मुकाबले में नाबाद शतक जड़ा और टीम को जीत दिलाई. मयंक 49 गेंद पर 102 रन बनाकर नाबाद रहे. यानी उन्होंने 208 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. 10 चौके और 6 छक्के सहिल कुल 16 बाउंड्री भी लगाई. मैच में स्ट्राइकर्स ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 173 रन का अच्छा स्कोर बनाया था. लेकिन बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने लक्ष्य को सिर्फ 15.4 ओवर में एक विकेट पर हासिल कर लिया. मैच को बाद में 19 ओवर का कर दिया गया था. यानी अभी 20 गेंद का खेल बाकी था.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु ने अच्छी शुरुआत की. मयंक अग्रवाल और एलआर चेतन ने पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 69 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की. चेतन 15 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हुए. 4 चौका और 2 छक्का लगाया. इसके बाद नंबर-3 पर उतरे केवी अनीस के साथ मंयक ने 107 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम की जीत पक्की कर दी. अनीस 30 गेंद पर 35 रन बनाकर नाबाद रहे. 3 चौका जड़ा. कृष्णप्पा गौतम बेहद महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 45 रन लुटाए.

भरत और कदम का अर्धशतक
इससे पहले शिवमोगा स्ट्राइकर्स ने मैच में बेहद ही शानदार शुरुआत की. ओपनर बल्लेबाज रोहन कदम और केएस भरत ने पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर में 116 रन जोड़े. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया. भरत 45 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए. 5 चौका लगाया. वहीं रोहन ने 52 गेंद पर 162 के स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाए. 8 चौका और 3 छक्का लगाया. कप्तान कृष्णप्पा गौतम 12 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे. जे सुचित ने शानदार गेंदबाजी. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन दिए और एक विकेट झटका.

WI vs NZ: वेस्टइंडीज ने एक और टी20 सीरीज गंवाई, फिलिप्स-मिचेल ने तूफानी पारी खेलकर दिलाई बड़ी जीत

VIDEO: पुजारा दिखे आतिशी अंदाज में, पंड्या की टीम के खिलाफ एक ओवर में बटोरे 22 रन, शतक भी जड़ा

आईपीएल में रहे थे फेल
आईपीएल 2022 के पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को अपना कप्तान बनाया गया था. पूर्व कप्तान केएल राहुल लखनऊ से जुड़ गए थे. मयंक ने 13 मैच में 16 की औसत से 196 रन बनाए थे. एक अर्धशतक लगाया था. स्ट्राइक रेट 123 का रहा था. इसके विपरीत आईपीएल 2021 में मयंक ने 12 मैच में 40 की औसत से 441 रन बनाए थे. 4 अर्धशतक लगाया थ. स्ट्राइक रेट 140 का था.

Tags: Mayank agarwal, Punjab Kings, Team india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *