हाइलाइट्स
प्रैक्टिस सेशन में विराट कोहली ने मचाया धमाल
स्पिनरों के खिलाफ लगाए बड़े-बड़े शॉट्स
एशिया कप में धमाल मचाने को तैयार कोहली
नई दिल्ली. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के मेन मुकाबले 27 अगस्त से शुरू हो रहे हैं. हालांकि सबकी नजरें जिस मुकाबले पर टिकी हुई हैं वह 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आगामी मुकाबले के लिए दोनों टीमें मैदान में जीतोड़ मेहनत कर रही हैं. इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह क्लास के बजाय केवल बड़े शॉट्स पर ध्यान लगाते हुए नजर आए. इस दौरान उनके बल्ले से कुछ शॉट्स तो इतने बड़े निकले कि वहां उपस्थित लोग देख हैरान रह गए.
कोहली के इस प्रचंड रूप को उनके चाहने वाले लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. उनके फैंस का कहना है ये तूफान से पहले की खामोशी है. लोगों को उम्मीद है कि वह एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पुराने अंदाज में नजर आएंगे. वहीं कोहली ने भी नेट प्रैक्टिस में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से अपने खतरनाक इरादे जाहिर कर दिए हैं.
Virat Kohli’s batting practice at the nets.#ViratKohli #INDvPAK pic.twitter.com/hFa6mLv62K
— Square Leg (@Cricket_Is_Here) August 25, 2022
यह भी पढ़ें- VIDEO: सीएसके की जर्सी पहनते ही पुराने अंदाज में लौटे सुरेश रैना, सोशल मीडिया पर चालू हुआ कयासों का दौर
बता दें कोहली लंबे समय के बाद मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. एशिया कप से पहले भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे का दौरा किया था. इस दौरान उनको बड़े मुकाबलों से पहले आराम दिया गया था. भारत कोहली की गैर मौजूदगी में भी वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे में अपना परचम लहराने में कामयाब रही थी.
बात करें कोहली के मौजूदा प्रदर्शन के बारे में तो वह पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रह हैं. हालांकि कोहली के अनुभव और क्लास को देखते हुए आप उन्हें कभी भी कमतर नहीं आंक सकते हैं. कोहली का बल्ला जिस दिन चला उस दिन वह अकेले टीम को जीत दिलाने की हुनर रखते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, India Vs Pakistan, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 14:22 IST