हाइलाइट्स
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप से पहले ब्रेक पर हैं
रोहित अपने दोस्त से मिलने मुंबई के एक रेस्टोरेंट में पहुंचे हैं
उनकी एक झलक पाने के लिए रेस्टोरेंट के बाहर लगी भारी भीड़
नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा देश में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं. ऐसा ही कुछ 15 अगस्त को भी हुआ. दरअसल, रोहित अपने दोस्त से मिलने के लिए मुंबई के रेस्टोरेंट में गए थे. इसकी भनक लगते ही हजारों की संख्या में रोहित के फैंस रेस्टोरेंट के बाहर जमा हो गए. सब अपने स्टार क्रिकेटर की एक झलक पाने को लेकर बेताब दिखे.
इस बीच, रोहित ने रेस्टोरेंट से बाहर निकलने की कोशिश की. लेकिन, भारी भीड़ को देखते हुए उन्हें अपना मन बदलना पड़ा और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वापस अंदर भेज दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रोहित भी फैंस की इतनी भीड़ देखकर परेशान हो गए.
रोहित शर्मा की कप्तानी में हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को पांच टी20 की सीरीज में शिकस्त दी थी. इसके बाद से टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया है. रोहित भी एशिया कप से पहले ब्रेक पर हैं. हालांकि, उनके लिए यह ब्रेक परेशानी बढ़ाने वाला रहा.वो मुंबई में ‘द टेबल’ रेस्टोरेंट में अपने दोस्त से मिलने गए थे. देखते ही देखते इस रेस्टोरेंट के बाहर उनके फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई. इस वजह से सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया.
Rohit’s kgf@ImRo45 #RohitSharmapic.twitter.com/AqGnqp4X05
— YAHYA V45 (@V45Yahya) August 16, 2022
Indian Captain Rohit Sharma Spotted !!
Fans are waiting outside the hotel to see Rohit Sharma ❤️ pic.twitter.com/jANxsUco55— ROHIT TV™ (@rohittv_45) August 16, 2022
टीम इंडिया का फिटनेस टेस्ट होगा
रोहित की गैरहाजिरी में केएल राहुल की अगुआई में भारतीय टीम 3 वनडे की सीरीज के लिए जिम्मबाब्वे पहुंची हुई है. दोनों देशों के बीच 18 अगस्त से 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी. बता दें कि एशिया कप के लिए निकलने से पहले बैंगलुरू के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भारतीय क्रिकेट टीम का एक फिटनेस कैंप लगेगा. यहां खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. इसके बाद टीम इंडिया दुबई के लिए उड़ान भरेगी. जहां टीम इंडिया का 2-3 दिन का कैंप लगेगा. भारत को एशिया कप में अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान से खेलना है.
VIDEO: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रउफ ने उड़ाया बल्लेबाज का विकेट, स्टंप लगा गुलाटी मारने
एशिया कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से
27 अगस्त से 11 सितंबर तक यूएई में होने वाले एशिया कप में 6 टीमें हिस्सा लेंगी. श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. वहीं, छठी टीम का फैसला क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, India Vs Pakistan, India vs Zimbabwe, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 06:45 IST