नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2022-23 के लिए अपने केंद्रीय अनुबंध के हिस्से के रूप में खिलाड़ियों के लिए कई नए नियम पेश किए हैं. यदि खिलाड़ी उनमें से किसी का भी उल्लंघन करते हैं, तो उन पर भारी जुर्माना और यहां तक कि प्रतिबंध भी लगाया जाएगा. कप्तान बाबर आजम सहित वरिष्ठ क्रिकेटरों ने कुछ धाराओं पर आपत्ति जताई थी, लेकिन अब एक सप्ताह के बाद कुछ बदलावों के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. निचली श्रेणी के खिलाड़ियों ने किसी भी भाग पर आपत्ति नहीं की, लेकिन कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने हस्ताक्षर करने से पहले अपने वकीलों के साथ इस मामले पर चर्चा की.
नए कानूनों के तहत ऑफ-फील्ड इवेंट्स में ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर खिलाड़ियों पर 25,000 पाकिस्तानी रुपये से 1,00,000 के बीच जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं, ट्रेनिंग, इंटरव्यू और प्रेजेंटेशन इवेंट्स में उल्लघंन करने पर 50,000 से 3,00,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा. जब व्यावसायिक गतिविधियों की बात आती है तो खिलाड़ियों ने विशिष्ट धाराओं पर आपत्ति जताई थी. नियमों में कहा गया कि यदि खिलाड़ी पीसीबी की अनुमति के बिना किसी प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं तो उन पर 2,50,000 से 20,00,000 पाकिस्तानी रुपये के बीच जुर्माना लगाया जाएगा.
धोनी ने बदली अपनी इंस्टाग्राम तस्वीर, देखकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
मैच फिक्सिंग में शामिल होने पर बड़ा जुर्माना और बैन
बोर्ड के प्रायोजकों या भागीदारों में से किसी के साथ झगड़ा करने पर जुर्माना 5,00,000 से बढ़ाकर 50,00,000 किया जाएगा और एक से पांच मैचों का प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है. यदि कोई खिलाड़ी घरेलू या अंतरराष्ट्रीय मैचों में बोर्ड द्वारा स्वीकृत ड्रेसकोड का पालन नहीं करते हैं या प्रायोजक लोगो को छुपाते हैं तो उन्हें 1,50,000 और 10,00,000 का जुर्माना देना होगा या एक से पांच मैचों का प्रतिबंध लगाया जाएगा. एक अंतरराष्ट्रीय या घरेलू मैच में क्रिकेट किट या उपकरण के किसी भी हिस्से पर अनऑफिशियल लोगो के उपयोग के लिए 6,00,000 से 1,00,000 रुपये तक का अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाएगा. यदि खिलाड़ी जुआ या मैच फिक्सिंग जैसी अनैतिक गतिविधियों में शामिल हैं, तो उस पर 2,00,000 से लेकर 20,00,000 तक का जुर्माना या एक से पांच मैचों का प्रतिबंध लगाया जाएगा.
Asia Cup 2022: IND vs PAK मैच कौन सी टीम जीतेगी? रिकी पोंटिंग ने की बड़ी भविष्यवाणी
अभद्र भाषा, अनुचित व्यवहार पर लगेगा भारी जुर्माना
अंपायरों के निर्णयों को ना मानना या बुरा व्यवहार करना, मैच अधिकारियों, खिलाड़ियों या दर्शकों को धमकाना, हाथ उठाना, या ऐसा करने का प्रयास करने पर खिलाड़ी को 5,00,000 से 50,00,000 रुपये के बीच जुर्माना या तीन से आठ मैचों के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा. यदि कोई खिलाड़ी किसी खिलाड़ी, मैच अधिकारी, पीसीबी अधिकारी या प्रशंसक के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करता है, तो उस पर 5,00,000 से 50,00,000 तक का जुर्माना और एक से पांच मैचों का प्रतिबंध होगा. यदि कोई खिलाड़ी डोपिंग या फिटनेस टेस्ट लेने से इनकार करता है या पीसीबी के किसी अन्य आदेश को नजरअंदाज करता है, तो उस पर 1,50,000 से 10,00,000 का जुर्माना लगाया जाएगा.
अवैध दवा लेने पर चुकानी पड़ी बड़ी कीमत
अवैध दवाओं का उपयोग, वितरण या सप्लीमेंट्स आदि लेने पर 7,50,000 से 50,00,000 तक का जुर्माना या तीन से आठ मैचों के लिए प्रतिबंध लगाया जाएगा. बोर्ड की अनुमति के बिना क्रिकेट मैचों में भाग लेने पर 5,00,000 से 50,00,000 तक का जुर्माना या एक से पांच साल का प्रतिबंध होगा. मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम या किसी अन्य प्रतिबंधित जगह पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर 50,000 रुपये से लेकर 20,00,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Babar Azam, Cricket news, Pakistan Cricket Board, Pakistan cricket team, Pcb
FIRST PUBLISHED : August 13, 2022, 12:33 IST