Marnus Labuschagne expecting his first child: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है. लाबुशेन ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंट वाइफ रेबेकाह लाबुशेन ( Rebekah Labuschagne) की फोटो शेयर कर गुड न्यूज की जानकारी दी. बेहद कम समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके 28 वर्षीय मार्नस लाबुशेन ने साल 2017 में रेबेकाह से शादी की थी.