Skip to content

पूर्व भारतीय स्पिनर देना चाहते हैं विराट को डॉन ब्रैडमैन की सलाह

पूर्व भारतीय स्पिनर देना चाहते हैं विराट को डॉन ब्रैडमैन की सलाह


नई दिल्ली. विराट कोहली इन दिनों अपने क्रिकेट करियर के सबसे मुश्किल दिनों से गुजर रहे हैं. ‘रन मशीन’ के नाम से मशहूर बल्लेबाज ने रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पिछले कुछ समय से उनकी फॉर्म खराब चल रही है, लेकिन 2022 में उनके लिए यह और भी खराब हो गया है. 33 वर्षीय इस साल भारत के लिए अधिकांश मैचों में चूक गए हैं. जिन मैचों में उन्होंने भाग लिया, उनमें वह शायद ही कोई प्रभाव डाल पाए.

विराट फॉर्म में गिरावट से जूझ रहे हैं. ऐसे में कई दिग्गज और पूर्व खिलाड़ी उन्हें वापसी के लिए कई तरह की सलाह-मशविरा दे रहे हैं. कुछ ने सुझाव दिया है कि उन्हें अपनी तकनीक पर काम करना चाहिए, जबकि अन्य ने उन्हें घरेलू क्रिकेट में वापस जाने के लिए कहा है ताकि आत्मविश्वास वापस आ सके. विराट को सुझाव देने वाले पूर्व महान खिलाड़ियों की सूची में पूर्व भारतीय स्पिनर चंदू बोर्डे भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने विराट को वही सलाह दी है, जिसका जिक्र कभी सर डॉन ब्रैडमेड ने किया था.

Asia Cup 2022: ‘भारत ने यहां IPL खेला है, लेकिन पाकिस्तान का पलड़ा भारी’

चंदू बोर्डे ने ऑस्ट्रेलिया के अपने शुरुआती दौरों में से एक को याद किया, जहां उन्होंने ब्रैडमैन की सलाह को जाना था. यह सलाह विराट कोहली के काम आ सकती है और उन्हें रन बनाने में मदद कर सकती है. उन्होंने इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ”हम 1968 में ऑस्ट्रेलिया गए थे. उनके कप्तान एक बुरे दौर से गुजर रहे थे. सर डॉन ब्रैडमैन ने उन्हें अभ्यास सत्र में हर गेंद को हिट करने की सलाह दी. इसके बाद वह मैदान पर आए और हमारे खिलाफ शतक जड़ा.”

शाहिद अफरीदी ने तोहफे में भज्जी को दी थीं ये चीजें, स्पिनर ने किया खुलासा

उन्होंने आगे कहा, ”मैं विराट कोहली को वही सलाह दूंगा जो सर डॉन ब्रैडमैन ने दी थी. ‘जाओ बेटा, नेट में जाओ और हर गेंद को हिट करो’, लेकिन सच कहूं तो कोई नहीं जानता कि बुरे वक्त में आपके लिए क्या काम आएगा.” बोर्डे ने कहा, ”गावस्कर से लेकर तेंदुलकर और मुझ तक हर खिलाड़ी को इससे गुजरना पड़ता है. आप एक साधारण गेंद पर आउट हो जाते हैं. आप बेहतरीन शॉट खेलने के बाद भी आउट हो जाते हैं. मैं इस स्थिति से निपटने के लिए अब तक कोई इलाज नहीं ढूंढ पाया हूं.”

बता दें कि विराट कोहली ने पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों प्रारूपों में से प्रत्येक में दो पारियां खेलीं, लेकिन बुरी तरह विफल रहे. पिछले तीन महीनों में यही उनका एकमात्र खेल रहा है. उन्होंने आईपीएल 2022 की समाप्ति के बाद दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में हिस्सा नहीं लिया. वह जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज भी नहीं खेल रहे. दुबई में 28 अगस्त को एशिया कप 2022 टी20 मैच में विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए वापसी करेंगे.

Tags: Asia cup, Cricket news, Virat Kohli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *