Skip to content

…बस कुछ दिन और जसप्रीत बुमराह छुड़ाएंगे बल्लेबाजों के छक्के, खुद किया ऐलान; देखें वीडियो

...बस कुछ दिन और जसप्रीत बुमराह छुड़ाएंगे बल्लेबाजों के छक्के, खुद किया ऐलान; देखें वीडियो


हाइलाइट्स

जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर हैं
एशिया कप से पहले उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है
वो चोट के कारण इंग्लैंड दौरे के बाद से मैदान में नहीं उतरे

नई दिल्ली. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं. बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान ही पीठ में चोट लगी थी. इसी वजह से वो सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला नहीं खेले थे. बुमराह का एशिया कप में नहीं खेलना भारत के लिए बड़ा झटका है. लेकिन, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर भी आ गई है. बुमराह ने टीम इंडिया में कमबैक के लिए तैयारी शुरू कर दी है. वो, फिलहाल बैंगलुरू की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा कर रहे हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.

वीडियो के साथ बुमराह ने कैप्शन लिखा- कोई भी बाधा बड़ी नहीं. वीडियो में बुमराह हर्डल के ऊपर से छलांग लगाते नजर आ रहे हैं. साथ ही वो बड़ी गेंद के साथ बॉलिंग एक्शन की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. उनकी प्रैक्टिस को देखकर यह लग रहा है कि बुमराह अब मैदान पर वापसी करने से ज्यादा दूर नहीं है.

ICC ODI Rankings: टीम इंडिया को मिला बड़ा फायदा, पाकिस्तान की टीम भी अधिक पीछे नहीं

इंग्लैंड दौरे पर 15 विकेट झटके थे

चोटिल होने से पहले, बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर कुल 15 विकेट लिए थे. ओवल में हुए पहले वनडे में बुमराह ने 19 रन देकर 6 विकेट झटके थे. वहीं, बर्मिंघम में हुए इकलौते टेस्ट में भारत की कप्तानी करते हुए बुमराह ने पांच विकेट लेने के साथ नाबाद 31 रन की पारी भी खेली थी. उन्होंने इस मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 29 रन ठोके थे. इस ओवर में ब्रॉड ने कुल 35 रन दिए थे, जो टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ था. बुमराह के अलावा हर्षल पटेल भी एशिया कप में नहीं खेलेंगे. वो भी पसलियों की चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं और एनसीए में रिहैब पूरा कर रहे हैं.

Tags: Asia cup, Harshal Patel, India Vs Pakistan, Jasprit Bumrah, Team india



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *