हाइलाइट्स
बेन स्टोक्स 12 साल की उम्र में इंग्लैंड चले गए थे.
बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान हैं.
बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है.
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर ने अपनी आत्मकथा ‘रॉस टेलर: ब्लैक एंड व्हाइट’ में खुलासा किया कि उन्होंने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स से पूछा था कि क्या वह न्यूजीलैंड में खेलना चाहते हैं. उन्होंने आगे बताया कि ऑलराउंडर इसमें रुचि रखते थे. ऐसे में उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ को एक संदेश भेजा था. टेलर ने अपनी किताब में बताया है कि कि उन्होंने सीईओ जस्टिन वॉन को बताया था कि स्टोक्स वास्तव में एक अच्छे युवा क्रिकेटर हैं और ब्लैक कैप्स के लिए खेलने में रुचि रखते हैं.
वॉन ने प्रस्ताव दिया था कि स्टोक्स घरेलू सर्किट में खेल सकते हैं और देख सकते हैं कि उनका प्रदर्शन कैसा है. टेलर, हालांकि, चाहते था कि स्टोक्स को नीचे से शुरू करने की तुलना में कुछ बड़ा दिया जाए, लेकिन आखिर में यह बात बन नहीं पाई. टेलर ने लिखा है, ”वह (स्टोक्स) 18 या 19 साल के थे और काफी हद तक कीवी खिलाड़ी थे. मैंने उनसे पूछा कि क्या वह न्यूजीलैंड में आकर खेलना चाहते हैं. वह उत्सुक थे इसलिए मैंने न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ जस्टिन वॉन को यह कहते हुए एक संदेश भेजा कि यह लड़का स्टोक्स वास्तव में एक अच्छा युवा क्रिकेटर है और न्यूजीलैंड के लिए खेलने में दिलचस्पी रखता है.”
केएल राहुल के साथी ने पाकिस्तानी गेंदबाज पर लगाया चकिंग का आरोप, वीडियो हो रहा वायरल
न्यूजीलैंड के पू्र्व कप्तान ने आगे लिखा, ”वॉन ने उसी तर्ज पर जवाब दिया कि वह घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू कर सकता है और हम देखेंगे कि यह कहां जाता है. मैंने उनसे कहा कि हमें उसे इससे अधिक की पेशकश करनी होगी, क्योंकि अगर सीढ़ी के निचले पायदान पर शुरू करने का मतलब है तो उसे कोई दिलचस्पी नहीं होगी. जाहिर है यह बात नहीं बना पाई.”
राहुल द्रविड़ के साथ जयपुर के मॉल में कॉफी पीना रॉस टेलर लेकर को पड़ा था महंगा
रॉस टेलर ने कहा कि बेन स्टोक्स कीवी टीम के लिए खेलने को लेकर गंभीर थे, लेकिन बोर्ड को जल्दी और निर्णायक कार्रवाई करनी थी. उन्होंने कहा कि उन्हें ऑलराउंडर को आश्वासन देना था, जो वॉन करने के लिए तैयार नहीं थे. स्टोक्स, हालांकि, हमेशा इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए किस्मत में लगे रहे थे, जैसा कि उन्होंने खुद कहा था. उनकी दीर्घकालिक महत्वाकांक्षा थी कि “जब मैं बड़ा हो गया तो इंग्लैंड के लिए खेलना था. मैं अब खुद को अंग्रेज कहता हूं.”
बेन स्टोक्स जब 12 वर्ष के थे, तब वे अपने पिता जेरार्ड स्टोक्स के साथ इंग्लैंड चले गए, जिन्हें कुम्ब्रिया में एक पेशेवर लीग कोचिंग अनुबंध मिला था. स्टोक्स जल्द ही डरहम अकादमी में शामिल हो गए और सीनियर टीम में तेजी से आगे बढ़े. वह अब इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ben stokes, Cricket news, England cricket team, New Zealand, Ross taylor
FIRST PUBLISHED : August 15, 2022, 13:47 IST