हाइलाइट्स
रिकी पोंटिंग ने भारत-पाक मुकाबले में विजेता टीम की भविष्यवाणी भी की है
पोंटिंग इस फोटो में लैंगर, वॉटसन, हेडन, गिलक्रिस्ट, ब्रेट ली आदि के साथ हैं
ऋषभ पंत और डेविड वॉर्नर ने पोंटिंग के इस फोटो पर रिएक्शन दिया है
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में पोंटिंग अपने पुराने टीम साथियों संग नजर आ रहे हैं. पोंटिंग ने हाल में अपने समय के कुछ खिलाड़ियों से मुलाकात की है. उन्होंने उस मुलाकात का फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. पोंटिंग के इस फोटो पर विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) सहित भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी कमेंट किया है.
दो बार के वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रहे रिकी पोंटिंग ने जो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है उसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर, पेसर ब्रेट ली, विस्फोटक ओपनर मैथ्यू हेडन, डेरेन लेहमन, एंडी बिकेल, एडम गिलक्रिस्ट, पोंटिंग और शेन वॉटसन दिखाई दे रहे हैं. पोंटिंग ने फोटो का कैप्शन लिखा, ‘ और बैंड फिर साथ वापस आ चुका है. इन लीजैंड्स के साथ क्या वीकेंड गुजरा है.’
यह भी पढ़ें:‘INDIA’ नाम चेंज कर दीजिए प्रधानमंत्री जी’… चर्चा में मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का इंस्टा पोस्ट
रिकी पोंटिंग के इस फोटो पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने फायर वाला इमोजी के साथ लिखा, ‘ सभी बॉस एक साथ.’ दूसरी ओर डेविड वॉर्नर ने रेड कलर के हार्ट वाला इमोजी के साथ लिखा, ‘ मिस यू रिकी.’ पोंटिंग आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कोच हैं जबक ऋषभ पंत इस टीम के कप्तान हैं. दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों एक दूसरे का सपोर्ट करते रहते हैं.
रिकी पोंटिंग ने हाल में यह भविष्यवाणी की है कि आगामी एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में किस टीम के हाथ बाजी लगेगी. पोंटिंग ने बताया है कि दुबई में 28 अगस्त को होने वाले इस महामुकाबले में टीम इंडिया विजयी होगी. भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप के अपने पहले ही मैच में आमने सामने होंगी. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के मैच में दोनों टीमें भिड़ी थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Adam gilchrist, Brett lee, David warner, Ricky ponting, Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED : August 15, 2022, 19:27 IST