राहुल द्रविड़ यकीनन भारत के अब तक के सबसे क्लासिक और भरोसेमंद टेस्ट बल्लेबाज हैं. ‘द वॉल’ के तौर पर क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने वाले द्रविड़ ने अपने 16 साल के शानदार टेस्ट करियर में सबसे अधिक गेंदों का सामना किया और क्रीज पर सबसे अधिक समय बिताया. यह कहना गलत नहीं होगा कि अधिकांश गेंदबाजों के लिए द्रविड़ को गेंदबाजी करना एक भारी काम था. पूर्व भारतीय कप्तान एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर के दौरान 31,258 गेंदों का सामना किया है. उन्होंने महज 164 मैचों में यह मुकाम हासिल किया. उनके पीछे 29,437 गेंदों पर महान सचिन तेंदुलकर हैं. द्रविड़ ने टेस्ट मैचों में क्रीज पर 44,152 मिनट और लगभग 736 घंटे बिताए हैं, जो एक विश्व रिकॉर्ड भी है. (AP)