Skip to content

‘मेरा पीछा छोड़ो बहन…’ उर्वशी रौतेला पर भड़के ऋषभ पंत! सोशल मीडिया पर अभिनेत्री को क्यों सुनाई खरी खरी

'मेरा पीछा छोड़ो बहन...' उर्वशी रौतेला पर भड़के ऋषभ पंत! सोशल मीडिया पर अभिनेत्री को क्यों सुनाई खरी खरी


हाइलाइट्स

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे
उर्वशी रौतेला ने हाल में एक इंटरव्यू में RP नाम के शब्द का प्रयोग किया था
सोशल मीडिया पर लोग आरपी को ऋषभ पंत से जोड़कर देख रहे हैं

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, उवैशी रौतेला ने हाल में एक इंटरव्यू में मिस्टर आरपी (RP) शब्द का जिक्र किया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर लोगों का कहना है कि उर्वशी ने आरपी शब्द का इस्तेमाल ऋषभ पंत के लिए किया है. दूसरी ओर, एक स्क्रीनशॉट भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह ऋषभ पंत की ओर से उर्वशर रौतेला को जवाब है.

उर्वशी रौतेला का जो इंटरव्यू वीडियो वायरल है, उसमें वह होटल का एक किस्सा बता रही हैं. उर्वशी ने कहा, ‘ मैं वाराणसी शूटिंग कर दिल्ली आई थी, जहां मेरा शो होना था. मैंने पूरे दिन शूटिंग की और 10 घंटे की शूटिंग के बाद जब मैं होटल पहुंची तो थक गई थी और मैं सो गई. मिस्टर आरपी आए और वह लॉबी में मेरा इंतजार कर रहे थे. उन्होंने 17 बार मुझे कॉल किया लेकिन मुझे पता ही नहीं चला. मुझे अच्छा नहीं लगा. फिर मैंने उनसे बात की और कहा कि जब आप मुंबई में आओगे तब हम मिलेंगे. फिर हम वहां मिले भी. लेकिन तब तक मीडिया में ये बातें सामने भी आ चुकी थीं.’

यह भी पढ़ें:अर्जुन तेंदुलकर मुंबई टीम को कहेंगे बाय-बाय, नए सीजन में नई टीम की ओर से खेलते हुए आ सकते हैं नजर

मंगेतर मेहा के साथ अमेरिका में छुट्टियां एंज्वॉय कर रहा भारतीय ऑलराउंडर, रोमांटिक PHOTOS शेयर कर लिखी दिल की बात

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी का यह वीडियो जब वायरल हुआ, उसके बाद एक स्क्रीन शॉट वायरल होने लगा. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि ऋषभ पंत ने यह इंस्टा स्टोरी लगाई थी और बाद में उन्होंने इसे हटा दिया. लोगों के मुताबिक वायरल इंस्टा स्टोरी में ऋषभ पंत ने लिखा, ‘ कितना हास्यास्पद है ना कि लोग फेमस होने और हेडलाइंस में बने रहने के लिए इंटरव्यू में झूठ बालते हैं. यह देखकर दुख होता है कि लोग नेम और फेम के लिए झूठ बोल देते हैं. उन्हें मेरी शुभकामनाएं. हैशटैग मेरा पीछा छोड़ो बहन. हैशटैग झूठ की भी लिमिट होती है.’

ऋषभ पंत

यह पहला मौका नहीं है जब ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला ट्रेंड कर रहे हों. इससे पहले भी दोनों को लेकर मीडिया में कई खबरें आईं. हालांकि दोनों ने अभी तक ऑफिशियली अपने बारे में कुछ नहीं कहा है. मीडिया में एक बार यह भी खबर आई थी कि ऋषभ पंत ने उर्वशी को अपने व्हाट्सअप से ब्लॉक कर दिया है. इससे पहले उर्वशी ने पंत के जन्मदिन के मौके पर ट्वीट कर उन्हें बधाई दी थी. ऋषभ पंत हाल में विंडीज दौरे से स्वदेश लौटे हैं. अब वह आगामी एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे. एशिया कप आयोजन 27 अगस्त से यूएई में होगा.

Tags: Indian Cricket Team, Off The Field, Rishabh Pant, Team india, Urvashi Rautela



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *