नई दिल्ली. क्रिकेट मैच के दौरान एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. दिल्ली में मैच के दाैरान सीने में गेंद लगने के कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. हालांकि अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. घटना स्वरूप नगर इलाके के एक स्कूल की है. यहां शुक्रवार को क्रिकेट खेल रहे हबीब मंडल नाम के 30 वर्षीय युवक के सीने में गेंद लगने से मौत हो गई. वह क्रिकेट खेलने के लिए कोलकाता से दिल्ली आया था. वह स्कूल कैंपस में ही क्रिकेट खेल रहा था.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, मैच के दौरान गेंद युवक के सीने में लगी थी. इस कारण वह बेहोश होकर गिर पड़ा. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. उसने मृतक हबीब मंडल के परिवारवालों को इस बारे में सूचना दे दी है. जानकारी के अनुसार परिवारवालों के आने के बाद ही पता चलेगा कि हबीब को कोई पुरानी बीमारी थी या नहीं.
Asia Cup 2022: भारत का जानी दुश्मन एशिया कप से बाहर, अब रोहित की टीम पाकिस्तान पर पड़ेगी भारी
लाम्बा और ह्यूज की हो चुकी है मौत
इससे पहले मैदान पर गेंद लगने के बाद भारत के रमन लांबा और ऑस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यज की मौत हो चुकी है. 1998 में रमन लाम्बा बांग्लादेश में खेली जा रही ढाका प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में खेल रहे थे, 20 फरवरी को यह हादसा हुआ था. वे फॉरवर्ड शॉट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे. गेंद उनके सिर पर लगी थी. इसी तरह 27 नवंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज को मैच के दौरान सिर में बाउंसर गेंद लगी थी और कई दिन कोमा में रहने के बाद उनकी मौत हो गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 17:14 IST