Skip to content

राहुल द्रविड़ को कोरोना, वीवीएस लक्ष्मण या कोई और देगा एशिया कप में टीम इंडिया का साथ?

राहुल द्रविड़ को कोरोना, वीवीएस लक्ष्मण या कोई और देगा एशिया कप में टीम इंडिया का साथ?


हाइलाइट्स

एशिया कप से पहले राहुल द्रविड़ कोरोना संक्रमित हुए
वो टीम के साथ यूएई के लिए रवाना नहीं हुए हैं
बीसीसीआई ने द्रविड़ को लेकर बड़ी जानकारी दी है

नई दिल्ली. एशिया कप को शुरू होने में अब गिनती के ही दिन बचे हैं और इससे पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यूएई निकलने से पहले द्रविड़ का रुटीन कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में वो फिलहाल, टीम के साथ यूएई नहीं गए हैं. बीसीसीआई ने यह जानकारी दी.

बीसीसीआई ने जो बयान जारी किया है उसके मुताबिक, राहुल द्रविड़ बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वो टीम से जुड़ेंगे. हालांकि, बीसीसीआई ने यह साफ नहीं किया है कि उन्हें कितने दिन आइसोलेशन में रहना होगा और वो कब टीम इंडिया से जुड़ेंगे? इस बीच, भारतीय टीम ने दुबई की उड़ान भर ली है. वहीं, जिम्बाब्वे दौरे पर गए खिलाड़ी भी 23 अगस्त (मंगलवार) को ही यूएई पहुंचेंगे.

टीम इंडिया को 28 अगस्त को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से खेलना है. ऐसे में राहुल द्रविड़ ओपनिंग मैच के लिए टीम इंडिया के साथ रहेंगे. इसकी संभावना कम ही दिख रही है, क्योंकि उन्हें चार से पांच दिन आइसोलेशन में रहना होगा और इसके बाद कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही वो टीम से जु़ड़ पाएंगे.

न्यूज एजेंसी पीटीआई को बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने बताया,’फिलहाल, असिस्टेंट कोच पारस म्हाम्ब्रे टीम के इंचार्ज होंगे. वीवीएस लक्ष्मण हरारे से दुबई जाएंगे या नहीं, इस पर अभी हमने फैसला नहीं लिया है. अगर जरूरी हुआ तो लक्ष्मण दुबई जाएंगे. तब तक पारस म्हाम्ब्रे ही कोच के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे. बाकी सभी खिलाड़ी फिट हैं और मंगलवार सुबह ही यूएई के लिए उड़ान भर चुके हैं.’ उप-कप्तान केएल राहुल, दीपक हुडा और रिजर्व खिलाड़ी हरारे से दुबई के लिए उड़ान भरेंगे.

Asia Cup: रोहित शर्मा के लिए लकी है एशिया कप, जो विराट कोहली नहीं कर पाए वो कर दिखाया था

धोनी भी हो सकते हैं एक विकल्प

एक विकल्प महेंद्र सिंह धोनी भी हो सकते हैं. उनकी कप्तानी में भारत 2 बार एशिया कप जीत चुका है. उन्हें पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसी टीमों के खिलाफ खेलने का काफी अनुभव है, जिसका फायदा टीम को मिल सकता है. वहीं, वीवीएस लक्ष्मण को भी धोनी की मौजूदगी का फायदा मिल सकता है. धोनी का टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ अच्छा तालमेल है, तो इसका फायदा भी मिल सकता है. ऐसे में धोनी को मेंटॉर बनाया जा सकता है. पिछले साल धोनी को यूएई में हुए टी20 विश्व कप के लिए टीम का मेंटॉर बनाया गया था. हालांकि, तब भारत लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाया था.

Tags: Asia cup, Ms dhoni, Rahul Dravid, Team india, Vvs laxman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *