Skip to content

रोहित-विराट के साथी खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से मचाया गदर, अपनी टीम को दिलाई रोमांचक जीत

रोहित-विराट के साथी खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से मचाया गदर, अपनी टीम को दिलाई रोमांचक जीत


हाइलाइट्स

द हंड्रेड के एक मैच में लंदन स्पिरिट ने सदर्न ब्रेव को 9 रन से हराया
लंदन की जीत में ग्लेन मैक्सवेल और कायरान पोलार्ड चमके

नई दिल्ली. इंग्लैंड में खेले जा रहे 100 बॉल के टूर्नामेंट द हंड्रेड के 10वें मैच में लंदन स्पिरिट ने सदर्न ब्रेव को 9 रन से हरा दिया. यह लंदन स्पिरिट की सीजन की लगातार तीसरी जीत है और यह टीम 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. इस मैच में लंदन की जीत में विराट कोहली और रोहित शर्मा की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के साथी खिलाड़ियों ग्लेन मैक्सवेल और कायरान पोलार्ड ने शानदार प्रदर्शन किया. मैक्सवेल ने मैच में पहले 21 गेंद में 161 की स्ट्राइक रेट से 34 रन ठोके और फिर 1 विकेट भी लिया. पोलार्ड ने भी 20 गेंद में नाबाद 26 रन बनाए थे.

मैच में लंदन स्पिरिट ने टॉस जीतकर ब्रेव के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंद में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे. ग्लेन मैक्सवेल (34) के अलावा लंदन स्पिरिट के लिए डेनिएल बेन ने 33 गेंद में 46 रन की पारी खेली. बेल ने पांच चौके और 1 छक्का लगाया था. आखिरी की कुछ गेंदों पर पोलार्ड ने कुछ करारे शॉट्स खेले और टीम को 147 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया. सदर्न ब्रेव की तरफ से माइकल होगन ने 2 विकेट लिए.

148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सदर्न ब्रेव को एक समय आखिरी की 10 गेंद में जीत के लिए 27 रन की दरकार थी. जेम्स फुलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इस अंतर को और कम कर दिया था. ब्रेव को आखिरी 3 गेंद में 12 रन चाहिए थे. लेकिन फुलर के आउट होते ही ब्रेव की जीत की उम्मीदें धरी गई हैं और लंदन स्पिरिट यह मुकाबला 9 रन से जीत गई. ब्रेव की तरफ से सबसे अधिक रन रॉस व्हाइटली ने बनाए. उन्होंने 33 गेंद में 52 रन की पारी खेली जबकि फुलर ने 14 गेंद में 18 रन ठोके. इन दोनों के अलावा एलेक्स डेविस ने भी 36 रन जोड़े.

धोनी ने बदली अपनी इंस्टाग्राम तस्वीर, देखकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

पाकिस्तान क्रिकेट ने कड़े किए नियम, मैच फिक्सिंग या गलत व्यवहार करने पर चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत

इससे पहले, ब्रेव की शुरुआत खराब रही थी. पहली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने जेम्स विंस को बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया था. क्विंटन डिकॉक भी 2 ही बना सके थे.

Tags: Glenn Maxwell, Kieron Pollard, Rohit sharma, The Hundred

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *