हाइलाइट्स
विराट कोहली और बाबर आजम की दुबई में हुई मुलाकात
भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को होनी है भिड़ंत
रोहित संभालेंगे भारत की कमान, बाबर हैं पाकिस्तान के कप्तान
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले (IND vs PAK) से पहले विराट कोहली और बाबर आजम की मुलाकात हुई है. आगामी एशिया कप (Asia Cup-2022) में दोनों टीमें 28 अगस्त को भिड़ेंगी. भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी दुबई पहुंच चुके हैं. इसी बीच विराट और बाबर गर्मजोशी से मिले. दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया.
बीसीसीआई ने एक वीडियो बुधवार को शेयर किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया है. 33 वर्षीय विराट कोहली ने बाबर के कंधे पर हाथ रखा और दोनों मुस्कुराते हुए नजर आए. विराट ने इस बीच अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान से भी मुलाकात की. वहीं, स्पिनर युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या भी अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और राशिद खान से मिले.
इसे भी देखें, बाबर आजम हैं 2020s दशक के सबसे बड़े खिलाड़ी; विराट-रोहित, पंत-रूट कोई नहीं है टक्कर में
बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 70 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके अलावा 1500 से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया है जबकि करीब 15 हजार लाइक्स मिले हैं.
Hello DUBAI 🇦🇪
Hugs, smiles and warm-ups as we begin prep for #AsiaCup2022 #AsiaCup | #TeamIndia 🇮🇳 pic.twitter.com/bVo2TWa1sz
— BCCI (@BCCI) August 24, 2022
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली करीब एक महीने से क्रिकेट मैदान से दूर हैं. अब वह एशिया कप में वापसी करेंगे. भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 28 अगस्त को खेलेगी. विराट से उनके फैंस को काफी उम्मीदें भी हैं. वहीं, बाबर आजम पाकिस्तान की कमान संभालेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, Babar Azam, Hindi Cricket News, India Vs Pakistan, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 21:28 IST