हाइलाइट्स
दीपक चाहर 6 महीने बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं
दीपक को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया है
नई दिल्ली. दीपक चाहर 6 महीने क्रिकेट मैदान से दूर रहने के बाद अब वापसी करने जा रहे हैं. उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. दीपक के लिए बीते कुछ महीने मुश्किलों भरे रहे. चोट के कारण दीपक आईपीएल 2022 में भी नहीं खेल पाए थे. अब उन्होंने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के सोशल मीडिया पेज पर अपनी रिकवरी की कहानी साझा की है. चाहर ने बताया कि कैसे वो अपनी चोट से उबरे और इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर वो काफी उत्साहित हैं.
दीपक चाहर ने कहा, ‘लंबे समय के बाद चेन्नई में वापस आना अच्छा है. इस शहर ने मुझे इतना दिया है कि घर जैसा लगता है. मैं जिम्बाब्वे जाने से पहले यहां अभ्यास करना चाहता था. मैं यहां असली मैच अभ्यास चाहता था और उत्तर में बारिश में मुश्किल हो जाती है. जब आप चोट से वापस आते हैं तो सीधे मैदान में उतरकर 100 फीसदी देना उतना आसान नहीं होता है. आपको एक-एक कदम लेना पड़ता है, ताकि सही समय पर आप लय हासिल कर सकें.’
मैं टीम के लिए मैच फीनिश करना चाहता हूं: दीपक
चाहर चोटिल होने से पहले सिर्फ एक गेंदबाज की भूमिका में ही टीम के लिए अहम नहीं थे, बल्कि बल्ले से भी उन्होंने कई मौकों पर अहम पारियां खेली हैं. वो अपनी बल्लेबाजी को भी काफी संजीदगी से ले रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरी मानसिकता हमेशा से एक जैसी रही है. अगर मुझे बल्लेबाजी करने का मौका मिला, तो मैं बल्लेबाजी करूंगा और टीम को मैच जिताने की पूरी कोशिश करूंगा. मैं नंबर 8 पर खेलता हूं और उस नंबर पर निचले बल्लेबाजों से बहुत ज्यादा मदद नहीं मिल पाती है. खेल खत्म करना मेरा काम है क्योंकि मुझसे नीचे कोई ऐसा नहीं है जो यह जिम्मेदारी निभा सके. हर समय उस दबाव को झेलना मुश्किल होता है, लेकिन लोग आपको एक हीरो के तौर पर याद करते हैं.
Anbuden is where the heart belongs!
Getting up close and candid with Cherry on his road to recovery ! ➡️#WhistlePodu #Yellove @deepak_chahar9
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) August 11, 2022
‘मेरे लिए पांच महीने बहुत मुश्किलों भरे रहे’
अपनी चोट को लेकर इस ऑलराउंडर ने कहा, ‘वे 5 महीने बहुत मुश्किल थे. पहले हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई. फिर मुझे दांत की सर्जरी करवाई. इसके बाद पीठ में स्ट्रैस फ्रैक्चर हो गया, जिसे ठीक होने में 8 हफ्ते का वक्त लग गया. इसके बाद मैंने अपना रिहैबिलिटेशन शुरू किया. मैं जब अपने रिहैब के बीच में था, उसी दौरान पीठ में चोट लग गई थी. इसके बाद मुझे नए सिरे से फिर पूरा रिहैब शुरू करना पड़ा. शुरू से ही, मेरा सपना रहा है कि मैं भारत के लिए विश्व कप खेलूं और देश के लिए मैच जीतूं.
Asia Cup से पहले ही रोहित एंड कंपनी का होगा टेस्ट, जानिए कब टीम इंडिया भरेगी दुबई की उड़ान?
जसप्रीत बुमराह की चोट है गंभीर, टी20 वर्ल्ड कप से भी हो सकते हैं बाहर!
दीपक चाहर को एशिया कप टीम में बैकअप विकल्प के तौर पर रखा गया है. अगर वह जिम्बाब्वे में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो वह एशिया कप के लिए आवेश खान की जगह ले सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chennai super kings, Deepak chahar, India vs Zimbabwe, Team india
FIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 09:37 IST