नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को मिला है. उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. 3 मैचों की यह सीरीज 18 अगस्त से शुरू होनी है. चोट के कारण वॉशिंगटन सुंदर सीरीज से बाहर हो गए और उनकी जगह ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को मौका दिया गया है. शाहबाज अहमद आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा रहे.
वॉशिंगटन सुंदर फिलहाल इंग्लैंड में हैं और वहां रॉयल वनडे कप खेलने के दौरान ही वह चोटिल हो गए. बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सुंदर अपना कंधा चोटिल करा बैठे जिसके कारण उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा है. 27 साल के शाहबाद अहमद अब अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर सकते हैं.
शाहबाज का लिस्ट-ए में रिकॉर्ड दमदार है और उन्होंने 26 मैचों में 2 शतक और इतने ही अर्धशतकों की बदौलत कुल 662 रन बनाए हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका औसत 47 का है. इसके अलावा उन्होंने 4.43 के इकॉनमी रेट से कुल 24 विकेट भी लिए. बंगाल के शाहबाज अहमद ने आईपीएल 2022 में आरसीबी की ओर से बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 16 मैच में 219 रन बनाए. 45 रन की बेस्ट पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 121 का रहा. वह 4 विकेट भी लेने में भी सफल रहे.
वे ओवरऑल टी20 के 56 मैच में 512 रन बना चुके हैं. एक अर्धशतक लगाया है. 27 की औसत से 39 विकेट भी झटके हैं. 7 रन देकर 3 विकेट बेस्ट है. शाहबाज अहमद ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में अभी तक 18 मैचों में 1 शतक और 7 अर्धशतकों की बदौलत कुल 1041 रन बनाए हैं. उन्होंने 2.64 के इकॉनमी रेट से कुल 57 विकेट भी झटके हैं.
टीम इस प्रकार है: केएल राहुल (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, दीपक हुडा, शाहबाज अहमद, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), आवेश खान, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hindi Cricket News, India vs Zimbabwe, Indian cricket, KL Rahul
FIRST PUBLISHED : August 16, 2022, 17:45 IST