Skip to content

शुभमन गिल ने 5 वनडे में ठोकी 3 फिफ्टी, अब मिलेगा इनाम; संभालेंगे भारतीय टीम की कमान

IND vs ZIM 1st ODI: टीम इंडिया की जिम्बाब्वे पर 'परफेक्ट-10' जीत, गेंदबाजों के बाद शिखर-शुभमन का धमाल


हाइलाइट्स

शुभमन गिल को इंडिया-ए टीम की कप्तानी मिलेगी
न्यूजीलैंड-ए टीम सितंबर में भारत दौरे पर आएगी
दोनों टीमों के बीच 3 चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे

नई दिल्ली. शुभमन गिल के लिए बीते कुछ महीने शानदार बीते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज में पारी की शुरुआत करते हुए 2 अर्धशतक ठोकने के बाद अब जिम्बाब्वे में भी गिल ने अच्छी बल्लेबाजी की है. उन्हें इस प्रदर्शन का बड़ा इनाम मिल सकता है. गिल को न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ सितंबर में होने वाली सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है. हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक इस सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान नहीं किया है. लेकिन, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गिल को न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ होने वाले तीन 4 दिवसीय मैच के अलावा 3 वनडे के लिए कप्तान बनाया जा सकता है.

न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इंडिया-ए टीम में जगह मिलेगी. इसमें बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी शामिल हैं. मुलानी ने मुंबई की सीनियर और अंडर-25 टीम के लिए बीते कुछ वक्त में अच्छा प्रदर्शन किया है. मुलानी ने रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट लिए थे. उन्होंने 6 मैच में 16.7 की औसत से कुल 45 विकेट लिए थे. उन्होंने मैच में 2 बार 10 और 6 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया था.

वहीं, इस बाएं के स्पिनर ने मुंबई को अंडर-25 सीके नायडू ट्रॉफी जिताने में भी अहम योगदान दिया था. मुलानी ने 3 मैच में 29 विकेट झटके थे. ऐसे में उन्हें पहली बार इंडिया-ए टीम में शामिल किया जा सकता है. मुलानी के अलावा हनुमा विहारी, वाशिंगटन सुंदर, केएस भरत और मोहम्मद सिराज को भी मौका दिया जाएगा.

मुंबई के तीन और खिलाड़ी शामिल होंगे

शम्स मुलानी के अलावा, मुंबई के तीन और खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ होने वाली सीरीज के स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. इसमें शार्दुल ठाकुर, यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान शामिल हैं.

1 सितंबर से न्यूजीलैंड-ए का दौरा शुरू होगा

न्यूजीलैंड-ए का दौरा 1 सितंबर को शुरू होगा और तीसरा चार दिवसीय मैच 15 से 18 सितंबर तक खेला जाएगा. तीनों मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे. इसके बाद 22 से 27 सितंबर तक 3 लिस्ट-ए मैच भी खेले जाएंगे.

IND vs ZIM: टीम इंडिया को मिली एक और ‘जय-वीरू’ की जोड़ी, क्रीज पर जमती है तो जीत पक्की है!

इंडिया-ए का संभावित स्क्वॉड (4 दिवसीय मैच): शुभमन गिल (कप्तान), यश दुबे, हनुमा विहारी, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, केएस भारत (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, जलज सक्सेना, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, शुभम शर्मा, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, मणिशंकर मुरासिंह.

इंडिया-ए संभावित स्क्वॉड (वनडे): शुभमन गिल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, हनुमा विहारी, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषि धवन, वॉशिंगटन सुंदर, प्रवीण दुबे, मयंक मारकंडे, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, केएस भरत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, पुलकित नारंग, राहुल चाहर और यश दयाल.

Tags: Hindi Cricket News, New Zealand, Shardul thakur, Shubman gill, Yashasvi Jaiswal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *