Skip to content

संजू सैमसन ने कैंसर से जंग लड़ रहे बच्चे को दिया खास तोहफा, लोग बोले- दिल जीत लिया

संजू सैमसन ने कैंसर से जंग लड़ रहे बच्चे को दिया खास तोहफा, लोग बोले- दिल जीत लिया


हाइलाइट्स

भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की
सीरीज का दूसरा वनडे जिम्बाब्वे क्रिकेट ने कैंसर से लड़ रहे बच्चों को समर्पित किया
संजू सैमसन ने ऐसे ही एक बच्चे को तोहफे में ऑटोग्राफ वाली गेंद दी

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने केएल राहुल की कप्तानी में जिम्बाब्वे को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हरा दिया. इस बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपने एक काम से सभी का दिल जीता. सीरीज का दूसरा वनडे जिम्बाब्वे के क्रिकेट बोर्ड ने कैंसर से जूझ रहे बच्चों को समर्पित किया. जिम्बाब्वे क्रिकेट ने बताया कि वह किड्जकैन जिम्बाब्वे (KidzCan Zimbabwe) एनजीओ को सपोर्ट कर रहा है. इसी दौरान सैमसन ने एक बच्चे को अपने ऑटोग्राफ वाली एक गेंद गिफ्ट में दी.

भारत ने 3 मैचों की सीरीज में एक भी मुकाबला नहीं हारा. दूसरे वनडे में संजू सैमसन ने 39 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए और विकेट के पीछे 3 कैच लपके. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. मेजबानी कर रहे जिम्बाब्वे क्रिकेट ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शनिवार को दूसरे वनडे को बचपन से ही कैंसर के खिलाफ जंग लड़ने वाले बच्चों को समर्पित किया. भारत ने यह मैच 5 विकेट से जीता था.

इसे भी देखें, जिम्बाब्वे दौरे के 4 हासिल, जो बरसों भारत के काम आने वाले हैं

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा कि वह एनजीओ- किड्जकैन जिम्बाब्वे का सपोर्ट कर रहा है. यह संस्था देश में कैंसर से पीड़ित बच्चों को कीमोथेरेपी दवाएं, बस किराया, इलाज, पोषण संबंधी आवश्यकताएं और मनोसामाजिक सहायता प्रदान करती है. संजू सैमसन ने 6 साल के बच्चे से मुलाकात की और उसे गेंद गिफ्ट की. गेंद मिलने के बाद कैंसर से लड़ रहे बच्चे ने उसे किस भी किया. संजू के इस काम की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ भी हुई. कई लोगों ने इस पर कहा- संजू आपने दिल जीत लिया.

संजू ने कैंसर से बचपन से लड़ रहे एक बच्चे को ऑटोग्राफ वाली गेंद गिफ्ट में दी. (Twitter)

इसके अलावा कप्तान रेजिस चकाब्वा, सिकंदर रजा और ब्रैडली इवांस ने परिरेनयातवा अस्पताल में बच्चों के ऑन्कोलॉजी वार्ड का दौरा किया था. उन्होंने वार्ड के 26 कैंसर रोगियों में से प्रत्येक को हैम्पर्स और खिलौने दान किए. जिम्बाब्वे टीम की ओर से फ्रेम में साइन वाली प्लेइंग शर्ट संस्था के अध्यक्ष डेव मिल्स को गिफ्ट की गई.

Tags: Hindi Cricket News, India vs Zimbabwe, Sanju Samson

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *