Skip to content

सचिन तेंदुलकर मुंबई हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे, 82 साल के बुजुर्ग भी दिखाएंगे दम

सचिन तेंदुलकर मुंबई हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे, 82 साल के बुजुर्ग भी दिखाएंगे दम


नई दिल्ली. अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर रविवार (21 अगस्त) को मुंबई हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे जो कोविड-19 के कारण ब्रेक के बाद वापसी करेगी. इसमें 13 हजार 500 से अधिक धावक भाग लेंगे. धावक तीन अलग-अलग श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा पेश करेंगे. इसमें चार हजार से अधिक धावक 21 किमी वर्ग में चुनौती पेश करेंगे. 7000 धावक 10 किलोमीटर और ढाई हजार धावक 5 किलोमीटर वर्ग में हिस्सा लेंगे.

हाफ मैराथन और 10 हजार मीटर की दौड़ के विजेताओं को सम्मानित करने वाले तेंदुलकर ने एक बयान में कहा, ‘‘व्यायाम के रूप में दौड़ने के कई फायदे हैं, आपकी शारीरिक और मानसिक फिटनेस दोनों के लिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब से महामारी शुरू हुई है तब से फिटनेस पर ध्यान कई गुना बढ़ गया है और लोगों ने सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को महसूस किया है.’’

हाफ मैराथन में सबसे उम्रदराज पुरुष प्रतिभागी 82 साल का होगा जबकि सबसे उम्रदराज महिला 72 साल की होगी. सबसे कम उम्र की धावक सात साल की लड़की और आठ साल का लड़का होगा जो दोनों 5 किलोमीटर वर्ग में चुनौती पेश करेंगे.

Tags: Mumbai, Sachin tendulkar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *