हाइलाइट्स
सनथ जयसूर्या ने बीसीसीआई सचिव जय शाह से मुलाकात की
दोनों के बीच श्रीलंका में क्रिकेट के भविष्य को लेकर चर्चा हुई
नई दिल्ली. श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने बीसीसीआई सचिव जय शाह से मुलाकात की. जयसूर्या ने एक तस्वीर ट्वीट कर इस मुलाकात की जानकारी दी. जयसूर्या बीते दिनों श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के खिलाफ राष्ट्रपति भवन के बाहर हुए प्रदर्शन में शामिल हुए थे और उन्होंने खुलकर सरकार का विरोध जताते हुए राष्ट्रपति से अपना पद छोड़ने की अपील की थी. इसके बाद राजपक्षे को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. जयसूर्या ने बताया कि उन्होंने बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन जय शाह से मुलाकात के दौरान श्रीलंका क्रिकेट से जुड़े कई मुद्दों पर लंबी बातचीत की. इसके बाद से इस बात की संभावना जताई जा रही है कि बीसीसीआई श्रीलंका में पैदा हुए हालात को देखते हुए क्रिकेट बोर्ड की माली हालत सुधारने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकती है.
बता दें कि पहले एशिया कप श्रीलंका में होना था. लेकिन, वहां पैदा हुई राजनीतिक अस्थिरता के कारण इस टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट कर दिया गया. इससे श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को काफी नुकसान हुआ है.
सनथ जयसूर्या ने जय शाह के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘बीसीसीआई सचिव जय शाह से मिलकर बहुत खुशी हुई और यह गौरव का पल रहा. आपका धन्यवाद सर, इतने शॉर्ट नोटिस पर मिलने का समय देने के लिए. हमने श्रीलंका क्रिकेट से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.
It was an honor and a pleasure to meet Mr @JayShah Honorary secretary, Indian Cricket Board & Chairman, Asian Cricket Council. Thank you sir for agreeing to see us at such short notice. We discussed some important issues regarding cricket in Sri Lanka pic.twitter.com/Z39bzUaQin
— Sanath Jayasuriya (@Sanath07) August 21, 2022
जयसूर्या ने चरखा भी चलाया
इससे पहले, उन्होंने चरखे पर सूत कातते हुए अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी. इसके साथ उन्होंने लिखा था, ‘महान महात्मा गांधी के आश्रम में जाना सबसे विनम्र अनुभव था. गांधीजी का जीवन आज भी हमें प्रेरणा देता है. भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि हम वर्तमान में क्या करते हैं. श्रीलंका पर यह बात पहले से कहीं अधिक लागू होती है.
जयसूर्या लीजेंड्स लीग में नजर आएंगे
जयसूर्या अगले महीने भारत में होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे. इस बार 16 सितंबर को एक स्पेशल मैच के साथ लीग की शुरुआत होगी. यह मुकाबला भारत की आजादी के 75 बरस पूरे होने के जश्न में खेला जाएगा. यह मुकाबला इंडिया महाराजा और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा. सौरव गांगुली इंडिया महाराजा टीम की कप्तानी करेंगे तो वहीं ऑयन मोर्गन रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड टीम की कमान संभालेंगे. इस मुकाबले में सनथ जयसूर्या रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड टीम की तरफ से खेलते दिखेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, Jay Shah, Sri lanka, Sri Lanka Cricket Team
FIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 16:30 IST