Skip to content

सूर्यकुमार यादव के मुरीद हुए रिकी पोंटिंग, डिविलियर्स से तुलना करते हुए सराहना में कही यह बात

सूर्यकुमार यादव के मुरीद हुए रिकी पोंटिंग, डिविलियर्स से तुलना करते हुए सराहना में कही यह बात


दुबई. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तुलना एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) से करते हुए कहा है कि उनके पास भी दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी की तरह मैदान में चारों तरफ शॉट मारने की क्षमता है और उन्हें टी20 विश्व कप में भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू’ के नए एपिसोड में कहा, ‘‘सूर्या (यादव) मैदान के चारों तरफ शॉट मारने की क्षमता रखता है ठीक उसी तरह जैसे कि एबी डिविलियर्स किया करते थे. वह हर तरह के शॉट खेल सकता है चाहे वह लेट कट हो या विकेटकीपर के सिर के ऊपर से लगाया का शॉट. वह जमीन से चिपकता हुआ शॉट भी लगा सकता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह लेग साइड मैं बहुत अच्छे शॉट लगाता है विशेषकर डीप स्क्वायर लेग पर लगाए गए उसके फ्लिक दर्शनीय होते हैं. वह तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी दोनों का अच्छा खिलाड़ी है.’’ सूर्यकुमार ने अब तक भारत के लिए 23 टी-20 मैचों में 672 रन बनाए हैं. वह आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें- ब्रिसबेन ओलंपिक में क्रिकेट होगा शामिल! इस बोर्ड ने अपनी योजना का किया खुलासा

पोंटिंग ने कहा, ‘‘वह बेहद आकर्षक खिलाड़ी है और मुझे पूरा विश्वास है कि और टी-20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल होगा. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसकों को उनका खेल पसंद आएगा.’’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान से पूछा गया कि सूर्यकुमार को भारतीय एकादश में किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, उन्होंने कहा,‘‘मेरा मानना है कि उन्हें शीर्ष चार में होना चाहिए. मैं नहीं चाहता कि वह पारी का आगाज करें. मुझे लगता है कि उनके लिए नंबर चार सबसे आदर्श होगा.’’ टी20 विश्वकप इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा.

Tags: AB De Villiers, Cricket news, Ricky ponting, Suryakumar Yadav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *