हाइलाइट्स
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मुंबई की सड़कों पर घूमते नजर आए
पीछे की सीट पर बैठीं अनुष्का शर्मा हाथ में एक बड़ा छाता लिए हुए थी
विराट अब एशिया कप में आएंगे नजर, पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को है मैच
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली कुछ वक्त से क्रिकेट मैदान से दूर हैं. वह आगामी एशिया कप (Asia Cup-2022) के जरिए टीम में वापसी करेंगे. इस बीच वह मुंबई में अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ सड़कों पर मस्ती करते नजर आए. वह एक स्कूटर पर हेलमेट लगाए और पीछे की सीट पर अनुष्का को बैठाकर मुंबई की सड़कों पर घुमाते नजर आए.
काले रंग के हेल्मेट के जरिए मुंह ढंके यह कपल शनिवार को मुंबई की सड़कों पर स्कूटी पर घूमता दिखा. 33 वर्षीय विराट कोहली और अनुष्का ने कोशिश तो पूरी की कि कोई पहचान ना पाए लेकिन उनका रुतबा और स्टारडम ऐसा है कि फैंस उन्हें पहचान ही गए. अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इसे भी देखें, विराट कोहली को हरारे में याद कर रहे हैं फैंस, शतक लगाए हो गए 1000 दिन
कुछ लोग तो यह देखकर हैरान थे कि लग्जरी कारों का शौक रखने वाले विराट आखिर क्यों स्कूटर पर घूमने निकल पड़े. तो कुछ ने उनकी सादगी की बात तक की. पीछे की सीट पर बैठीं अनुष्का हाथ में एक बड़ा छाता लिए हुए थीं. यह भी कहा जा रहा है कि अनुष्का अपने काम के बाद घर लौट रही थीं.
बता दें कि विराट टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं गए हैं. उनके अलावा रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को भी आराम दिया गया है. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने जिम्बाब्वे को शनिवार को दूसरे वनडे में 5 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. विराट अब 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खेलते नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anushka sharma, Hindi Cricket News, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 23:30 IST