हाइलाइट्स
द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने सदर्न ब्रेव को 68 रन से हराया
मैनचेस्टर के लिए जोस बटलर ने 42 गेंद में 68 रन की पारी खेली
आंद्रे रसेल ने 278 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 64 रन ठोके
नई दिल्ली. इंग्लैंड में इस वक्त द हंड्रेड (100 बॉल का मैच) टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इसके हर मैच में फैंस को चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल रही है. मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और डिफेंडिंग चैम्पियन सदर्न ब्रेव के बीच हुए मुकाबले में भी ऐसा ही कुछ हुआ. आईपीएल के दो स्टार खिलाड़ियों ने ही अकेले दम पर डिफेंडिंग चैम्पियन सदर्न ब्रेव को चारों खाने चित कर दिया और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने 3 दिन में दूसरी जीत दर्ज की. मैनचेस्टर के लिए जोस बटलर और ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. बटलर ने पारी की शुरुआत करते हुए 42 गेंद में 68 रन ठोके. वहीं, आखिरी के ओवर में खेलने के लिए आए रसेल ने तो 23 गेंद में 278 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 64 रन उड़ाए. बटलर ने आईपीएल 2022 में सबसे अधिक रन भी बनाए थे.
बटलर ने पांच और रसेल ने भी अपनी पारी में इतने ही छक्के उड़ाए. वहीं, दोनों के बल्ले से 9 चौके निकले. रसेल और बटलर की पारी के दम पर मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने 100 गेंद में 3 विकेट के नुकसान पर 188 रन ठोके. इसके जवाब में सदर्न ब्रेव 120 रन ही बना सके और 68 रन से मैच हार गए. यह तीन दिन में ओरिजिनल्स की दूसरी जीत है. वहीं, पिछले साल की चैम्पियन टीम ब्रेव की इस सीजन में पांच मैच में यह चौथी हार है. ओरिजिनल्स ने मैच में 188 रन बनाए. इसमें से 132 रन तो रसेल और बटलर ने ही ठोक डाले.
सदर्न ब्रेव का खिताब बचाने का ख्बाव टूटा
189 रन के टारगेट का पीछा करते हुए क्विंटन डिकॉक और जेम्स विंस ने ब्रेव को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहली 17 गेंद में 36 रन जोड़े. लेकिन, सीन एबॉट ने विंस को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर, खतरनाक दिख रही इस जोड़ी को तोड़ दिया. विंस 9 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हो गए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे मार्कस स्टोइनिस भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने एलेक्स डेविस को भी पवेलियन की राह दिखा दी. 3 गेंद बाद उन्होंने डिकॉक को भी आउट कर दिया. इस तरह 51 रन के स्कोर पर ही ब्रेव के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.
IND vs ZIM: टीम इंडिया को मिली एक और ‘जय-वीरू’ की जोड़ी, क्रीज पर जमती है तो जीत पक्की है!
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने ढाया कहर, देखें कैसे चटकाए 10वो विकेट, VIDEO
ब्रेव की पारी 120 रन पर खत्म हुई
शुरुआती झटकों से सदर्न ब्रेव उबर नहीं पाए. जॉर्ज गार्टन ने जरूर 14 गेंद में 25 रन ठोके. लेकिन, उनकी यह पारी भी ब्रेव की हार नहीं टाल पाई और पूरी टीम 84 गेंद में 120 रन पर ऑल आउट हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Andre Russell, IPL, Jos Buttler, The Hundred
FIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 09:21 IST