हाइलाइट्स
24 अगस्त 1971 को भारत ने इंग्लैंड की मेजबानी में जीता था पहला टेस्ट
दिग्गज अजित वाडेकर संभाल रहे थे भारतीय टीम की कप्तानी
लेग स्पिनर भागवत चंद्रशेखर ने दूसरी पारी में झटके थे 6 विकेट
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 24 अगस्त का दिन बेहद खास है. टीम इंडिया ने आज ही के दिन 51 साल पहले (24 अगस्त 1971) इंग्लैंड में पहली बार टेस्ट मैच जीता था. भारत की कप्तानी तब अजित वाडेकर संभाल रहे थे जबकि इंग्लैंड की कमान रे इलिंगवर्थ के पास थी. तब टेस्ट मैच 5 के बजाय 6 दिन का होता था, जिसमें 1 रेस्ट डे शामिल था. भारत को इंग्लैंड की धरती पर पहली जीत दर्ज करने के लिए पूरे 39 साल और 21 टेस्ट मैचों का इंतजार करना पड़ा था.
टीम इंडिया को इस दौरान 15 टेस्ट में हार मिली, जबकि 6 ड्रॉ रहे थे. भारत ने ओवल के इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच साल 1936 में खेला था. तब भारत को मेजबान इंग्लैंड ने 9 विकेट से हराया था. अगले 35 साल में भारत इस मैदान पर इंग्लैंड को हरा नहीं पाया. इस दौरान 2 टेस्ट ड्रॉ रहे और एक में भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी.
इसे भी देखें, एशिया कप की ट्रॉफी आई सामने, जानिए इसके बारे में सबकुछ, VIDEO
अजित वाडेकर को 1971 में ही मंसूर अली खान पटौदी की जगह टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई थी. चयनकर्ताओं का यह फैसला सही साबित हुआ और भारत ना सिर्फ ओवल टेस्ट 4 विकेट से जीता बल्कि इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज भी अपने नाम की. तब भारत ने इंग्लैंड के 26 मैचों से अपराजित रहने का सिलसिला भी तोड़ा था. इस सीरीज के पहले 2 टेस्ट ड्रॉ रहे थे.
इंग्लैंड के कप्तान इलिंगवर्थ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मेजबान टीम ने एलन नॉट (90), जॉन जेमसन (82) और रिचर्ड हटन (81) की बदौलत 355 रन बनाए. भारत की पहली पारी 284 रन पर सिमटी जिसमें फारुख इंजीनियर (59) और दलीप सरदेसाई (54) के अर्धशतक शामिल रहे.
लेग स्पिनर भागवत चंद्रशेखर (38 रन देकर 6 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 101 रन पर समेट दी. भारत को 173 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. अजित वाडेकर का साल 2018 में निधन हो गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IND vs ENG, India Vs England, Indian cricket, On This Day
FIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 06:36 IST