नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेन स्टेन ने स्कैट बोर्ड पर शानदार स्टंट किया है. स्टेन अपनी तेज गेंदबाजी से सबका दिल जीतते रहे हैं, लेकिन अब वह अपने स्केटबोर्डिंग कौशल से सभी को हैरान कर रहे हैं. स्टेन जो वर्तमान में आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं.
आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने डेल स्टेन का स्कैटबोर्ड स्टंट का वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. सनराइजर्स ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, ‘स्वैग कभी कम नहीं होता.’
The swag never drops @DaleSteyn62 | #OrangeArmy pic.twitter.com/fmfQfypS7k
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) August 11, 2022
39 वर्षीय ने अपने करियर में 93 टेस्ट मैच खेले और 439 विकेट लिए, जो क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक हैं. स्टेन का अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ जोहान्सबर्ग में आया था, जहां उन्होंने केवल आठ रन देकर विकेट चटकाए थे.
ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला में सोशल मीडिया पर छिड़ा वॉर, एक्ट्रेस बोलीं- छोटू भैया को सिर्फ बैट-बॉल..
उन्होंने 125 वनडे मैचों में 196 विकेट और 47 टी20 इंटरनेशनल में 64 विकेट भी लिए थे. उन्होंने 27 नवंबर 2013 को पोर्ट एलिजाबेथ में पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में अपने वनडे करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किए, जहां उन्होंने अपने नौ ओवरों में 39 रन देकर छह विकेट लिए.
2008 में टूर्नामेंट के पहले सीजन के बाद से कई आईपीएल टीमों के लिए खेलते हुए स्टेन ने 95 मैचों में 22.43 की स्ट्राइक रेट और 6.92 की इकोनॉमी से 97 विकेट लिए हैं. स्टेन को आरसीबी ने 2020 सीजन में खरीदा था. उन्होंने आईपीएल करियर के अंतिम दो वर्षों में 5 मैचों में 5 विकेट झटके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Dale steyn, Off The Field
FIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 11:42 IST