हाइलाइट्स
पेसर मोहम्मद सिराज 12 सितंबर को काउंटी क्रिकेट में करेंगे डेब्यू
चेतेश्वर पुजारा ने भी काउंटी के जरिए ही टेस्ट टीम में की थी वापसी
हाल में 7 भारतीय खिलाड़ियों ने काउंटी चैंपियनशिप में खेलने पर हामी भरी है
नई दिल्ली: कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस समय काउंटी क्रिकेट (County Cricket) खेलने के लिए इंग्लैंड का रुख किया है. अभी तक कुल 7 भारतीयों ने काउंटी चैंपियनशिप में खेलने को लेकर अपनी-अपनी टीम के साथ करार किया है. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ भी इससे पहले काउंटी में खेल चुके हैं ताकि भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित कर सकें. साल 2008 में आईपीएल के आने से इस पैटर्न में थोड़ा बदलाव आया. इसके बाद से भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ी आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने पर जोर देने लगे. इससे कई खिलाड़ियों को सफलता भी मिली और आज वे ‘ब्लू जर्सी’ पहन रहे हैं.
आईपीएल के बाद से बीसीसीआई (BCCI) दुनिया भर में क्रिकेट एजेंडा तैयार करने वाला पावहाउस बन गया है. भारत ही नहीं बल्कि विदेशों के बहुत से खिलाड़ी आईपीएल में अपनी किस्मत आजमाने के लिए आते हैं. इसका मकसद होता है कि वे अपने देश के क्रिकेट बोर्ड का ध्यान अपनी ओर लगा सकें. नजर डालते हैं 7 ऐसे भारतीय क्रिकेटरों पर जो काउंटी क्रिकेट में खेलने के लिए इंग्लैंड का रुख कर रहे हैं.
शुभमन गिल (ग्लेमोर्गन): गिल ने पृथ्वी शॉ को पीछे छोड़ते हुए राष्ट्रीय टीम में वनडे और टेस्ट ओपनर का स्थान पक्का कर लिया है. गिल ने हाल में ही जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में शतकीय पारी खेली थी. गिल शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. गिल को जिम्बाब्वे के दौरे पर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. अब वह ग्लेमोर्गन के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.
इसे भी देखें, चेतेश्वर पुजारा से आकाश चोपड़ा ने पूछा- डांस में बेहतर हुए हो? मिला मजेदार जवाब
मोहम्मद सिराज (वॉरविकशर) : तेज गेंदबाज सिराज सितंबर में वॉरविकशर के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है. सिराज हाल में ही जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के अंतिम ओवर में मैच जिताऊ ओवर फेंका था. 12 सितंबर को सिराज काउंटी में डेब्यू करेंगे.
चेतेश्वर पुजारा (ससेक्स): पुजारा का नाम इन दिनों क्रिकेट की दुनिया में काफी चर्चित है. पुजारा इस समय ससेक्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. वह रॉयल वनडे कप में खेल रहे हैं. पुजारा 13 पारियों में 109.40 की औसत से 1094 रन बना चुके हैं जिनमें 3 शतक शामिल हैं.
वॉशिंगटन सुंदर (लंकाशर): ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को फिटनेस के चलते काफी मौके गंवाने पड़े हैं. वह इस साल आईपीएल के बाद से भारत की किसी भी सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में लंकाशर के लिए खेलने का फैसला किया. हालांकि वह एक बार फिर कंधे की चोट के कारण जूझते नजर आए. इसी के कारण उन्हें जिम्बाब्वे दौरे से बाहर होना पड़ा.
उमेश यादव (मिडिलसेक्स): काउंटी क्लब मिडिलसेक्स ने 11 जुलाई को बताया था कि उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप और रॉयल लंदन वनडे कप के लिए भारतीय पेसर उमेश यादव को साइन किया है. यादव ने पाकिस्तान के पेसर शाहीन अफरीदी की जगह ली है. उमेश यादव ने 7 लिस्ट ए मैचों में 16 विकेट लिए हैं.
क्रुणाल पंड्या (वॉरविकशर): ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने अपना आखिरी वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उन्होंने अभी तक 81 लिस्ट ए मैचों में 31.14 की औसत से 98 विकेट लिए हैं. उन्होंने काउंटी में भी अच्छा प्रदर्शन किया और 5 मैचों में 134 रन बनाने के साथ 9 विकेट झटके. इसमें उनके द ओवल में सरे (Surrey) के खिलाफ टाई मैच में 82 गेंदों में 74 रन शामिल हैं. उन्होंने अपने बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी के साथ 25 की औसत से 9 विकेट भी लिए जिसमें ससेक्स और लीसेस्टरशायर के खिलाफ 3-3 विकेट शामिल हैं.
नवदीप सैनी (केंट): काउंटी क्रिकेट में केंट (Kent) का प्रतिनिधित्व कर रहे पेसर नवदीप सैनी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वह भी काउंटी में बेहतर खेल के जरिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं. दिल्ली का यह तेज गेंदबाज हालांकि अच्छा कर रहा है. उनकी टीम केंट ने पिछले हफ्ते वॉरविकशर पर 177 रन की जीत दर्ज की थी. सैनी ने पहली पारी में 72 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में 39 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cheteshwar Pujara, County cricket, Hindi Cricket News, Mohammad Siraj, Shubhman Gill
FIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 22:45 IST