हाइलाइट्स
Alistair Orr का वनडे क्रिकेट में आया तूफान
ऐतिहासिक पारी में कूट डाले 206 रन
Alistair Orr के बल्ले से निकले 18 चौके एवं 11 छक्के
लंदन. रॉयल लंदन वन-डे कप 2022 के ग्रुप A मुकाबले में बीते 19 अगस्त को ससेक्स (Sussex) की भिड़ंत समरसेट (Somerset) से हुई. इस मुकाबले में ससेक्स की टीम को 201 रनों से बड़ी जीत मिली. मैच के दौरान ससेक्स के सलामी बलेल्बाज एलिस्टर ओर्र (Alistair Orr) उर्फ अली ओर्र का मैदान में प्रचंड रूप देखने को मिला. उन्होंने टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 161 गेंद में 206 रनों की विस्फोटक दोहरी शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके एवं 11 बेहतरीन छक्के देखने को मिले. इस मुकाबले में उनका स्ट्राइक रेट 127.95 का रहा.
बता दे इस उम्दा पारी के साथ ही अली ओर्र लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. लिस्ट A क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भारत के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) हैं. उन्होंने 17 साल और 292 दिन की उम्र में दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है.
💯 ❎ 2️⃣
What a moment for Ali Orr 👏👏#RLC22 pic.twitter.com/yEcXnTsUZD
— Royal London Cup (@RoyalLondonCup) August 19, 2022
एलिस्टर ओर्र के इस विस्फोटक पारी के बदलौत पुजारा की अगुवाई वाली ससेक्स की टीम को 201 रनों से बड़ी जीत मिली. दरअसल इस मुकाबले में समरसेट की टीम ने टॉस जीतकर ससेक्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. विपक्षी टीम द्वारा मिले इस न्योते को स्वीकार करते हुए ससेक्स की टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 395 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए ओर्र के अलावा कैप्टन पुजारा ने 66 और डेलरे रॉलिन्स ने नाबाद 54 रनों का योगदान दिया.
That WINNING Friday feeling. 😍
Brought to you by DOUBLE CENTURION Ali Orr. 💯💯 pic.twitter.com/D3ef07xlPO
— Sussex Cricket (@SussexCCC) August 19, 2022
वहीं ससेक्स द्वारा दिए गए 396 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए समरसेट की टीम 38.2 ओवरों में 196 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए एंड्रयू उम्मेद ने सर्वाधिक 54 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. हालांकि उनकी इस उम्दा पारी के बदलौत भी टीम को जीत नसीब नहीं हुई.
ससेक्स की टीम के लिए ब्राडली करी और जेम्स कोल्स ने क्रमशः तीन-तीन सफलता प्राप्त की. इसके अलावा हेनरी क्रोकोम्बे ने दो विकेट चटकाए. इन गेंदबाजों के अलावा टीम के लिए डेलरे रॉलिन्स और एरिस्टाइड्स करवेलसी ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sussex, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 12:59 IST