Skip to content

Alistair Orr का वनडे क्रिकेट में आया तूफान, ऐतिहासिक पारी में 11 छक्के और 18 चौके समेत कूट डाले 206 रन, VIDEO

Alistair Orr का वनडे क्रिकेट में आया तूफान, ऐतिहासिक पारी में 11 छक्के और 18 चौके समेत कूट डाले 206 रन, VIDEO


हाइलाइट्स

Alistair Orr का वनडे क्रिकेट में आया तूफान
ऐतिहासिक पारी में कूट डाले 206 रन
Alistair Orr के बल्ले से निकले 18 चौके एवं 11 छक्के

लंदन. रॉयल लंदन वन-डे कप 2022 के ग्रुप A मुकाबले में बीते 19 अगस्त को ससेक्स (Sussex) की भिड़ंत समरसेट (Somerset) से हुई. इस मुकाबले में ससेक्स की टीम को 201 रनों से बड़ी जीत मिली. मैच के दौरान ससेक्स के सलामी बलेल्बाज एलिस्टर ओर्र (Alistair Orr) उर्फ अली ओर्र का मैदान में प्रचंड रूप देखने को मिला. उन्होंने टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 161 गेंद में 206 रनों की विस्फोटक दोहरी शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके एवं 11 बेहतरीन छक्के देखने को मिले. इस मुकाबले में उनका स्ट्राइक रेट 127.95 का रहा.

बता दे इस उम्दा पारी के साथ ही अली ओर्र लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. लिस्ट A क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भारत के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) हैं. उन्होंने 17 साल और 292 दिन की उम्र में दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है.

यह भी पढ़ें- IND vs ZIM: स्टेडियम में गूंज रहा था संजू-संजू, भारतीय बल्लेबाज ने कुछ यूं की पूरी पब्लिक डिमांड, देखें वीडियो

एलिस्टर ओर्र के इस विस्फोटक पारी के बदलौत पुजारा की अगुवाई वाली ससेक्स की टीम को 201 रनों से बड़ी जीत मिली. दरअसल इस मुकाबले में समरसेट की टीम ने टॉस जीतकर ससेक्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. विपक्षी टीम द्वारा मिले इस न्योते को स्वीकार करते हुए ससेक्स की टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 395 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए ओर्र के अलावा कैप्टन पुजारा ने 66 और डेलरे रॉलिन्स ने नाबाद 54 रनों का योगदान दिया.

वहीं ससेक्स द्वारा दिए गए 396 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए समरसेट की टीम 38.2 ओवरों में 196 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए एंड्रयू उम्मेद ने सर्वाधिक 54 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. हालांकि उनकी इस उम्दा पारी के बदलौत भी टीम को जीत नसीब नहीं हुई.

ससेक्स की टीम के लिए ब्राडली करी और जेम्स कोल्स ने क्रमशः तीन-तीन सफलता प्राप्त की. इसके अलावा हेनरी क्रोकोम्बे ने दो विकेट चटकाए. इन गेंदबाजों के अलावा टीम के लिए डेलरे रॉलिन्स और एरिस्टाइड्स करवेलसी ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

Tags: Sussex, Yashasvi Jaiswal



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *