Skip to content

All Is Well: धनश्री वर्मा ने किया लंबा चौड़ा पोस्ट, फैंस ने दी तकलीफ, चहल पर भी जी खोलकर बोलीं

All Is Well: धनश्री वर्मा ने किया लंबा चौड़ा पोस्ट, फैंस ने दी तकलीफ, चहल पर भी जी खोलकर बोलीं


हाइलाइट्स

धनश्री वर्मा ने किया लंबा चौड़ा पोस्ट
कहा- परिवार, दोस्तों एवं पति से मिला सपोर्ट
वहीं फैंस ने अफवाहों से दी तकलीफ

नई दिल्ली. भारतीय टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल कुछ दिनों पहले धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पति के सरनेम को हटा दिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर उथल-पुथल मची थी. इसके बाद खुद भारतीय क्रिकेटर को सामने आना पड़ा और उन्होंने खबर की पूरी सच्चाई बताई. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर चल रहे इन खबरों पर लोग ध्यान ना दें. ये महज एक अफवाह है और हम दोनों के बीच सबकुछ पहले जैसा ठीक चल रहा है.

युजवेंद्र चहल के बाद अब उनकी पत्नी ने भी एक पोस्ट के माध्यम से अपना विचार साझा किया है. उन्होंने बताया है कि उनकी जल्द ही घुटने की सर्जरी होने वाली है. इसके अलावा उन्होंने भारतीय क्रिकेटर की भी बात की है. उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट करते हुए बताया है कि, ‘सभी को सुबह का नमस्कार. यहां मैंने अपनी जीवन से संबंधित कुछ जानकारी साझा की है. घुटने में लगी चोट की वजह से मेरा आत्मविश्वास हिल सा गया था. पिछले कुछ दिनों से मैं आराम कर रही थी और किसी चीज की तलाश में थी. ऐसी स्थिति में जब मुझे लोगों से समर्थन की जरूरत थी, उस दौरान लोगों ने सपोर्ट के बजाय अफवाहें फैलाई.’

यह भी पढ़ें- जिम्बाब्वे में मिला टीम इंडिया को नया सितारा, कोहली के लिए बना खतरा, तोड़ रहा सचिन के रिकॉर्ड

उन्होंने बताया है कि लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाए गए अफवाहों से जहां उन्हें काफी निराशा हुई है. वहीं परिवार, दोस्तों और उनके पति के सहानभूति से उन्हें काफी राहत मिली है. भारतीय क्रिकेटर की पत्नी ने बताया है कि उन्हें अगर दोबारा डांस करना है तो उन्हें अपने चोटिल घुटने की सर्जरी करवानी पड़ेगी. वहीं सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट के बाद फैली अफवाहों से उन्हें काफी तकलीफ हुई है.

हालांकि इस क्यूट कपल्स के पोस्ट के बाद साफ हो गया है कि उनके बीच सबकुछ ठीक चल रहा है. दोनों कपल्स ने 22 दिसंबर साल 2020 में शादी की थी. इससे पहले दोनों कपल्स 2020 में ही डांस की ऑनलाइन क्लास के दौरान मिले थे. तीन महीने में ही चहल को धनश्री से प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों ने परिवार की सहमति से शादी कर ली.

Tags: Dhanashree Verma, Indian Cricket Team, Yuzvendra Chahal



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *